पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अपने आप में काफी महत्वपूर्ण होता है. हर चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ती जाती है. ऐसे में पंचायतों की संख्या को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से भी नई-नई तकनीक का सहारा लिया जाता है, ताकि चुनाव कार्य आसान हो बल्कि पारदर्शिता भी अधिक हो. आयोग की ओर से मतदान और मतगणना में सत्यापन प्रक्रिया को स्वचालित किया जा रहा है. इस बार जारविस (JARVIS) वोटिंग मशीन से वोटों की गिनती कराई जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से चुनाव सुरक्षित और सफल हो रहा है. बिहार पंचायत चुनाव के दौरान जारविस ईवीएम मशीन में देखे गए प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त वोट का मान्य करेगा और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर परिणाम के साथ सत्यापित कर सकता है. यदि कोई अंतर है तो जो पहले मैन्युअल रूप से किया गया हो और अंतर आने पर अलर्ट भी कर देता है.
ये भी पढ़ें: OCR तकनीक से पंचायत चुनाव की मतगणना, पारदर्शिता के साथ-साथ रिकॉर्ड भी मौजूद
बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच मतगणना को स्वचालित करने के लिए बिहार राज्य चुनाव आयोग के साथ हाथ मिलाया है. राज्य में अब मतगणना एनालिटिक्स सिस्टम जारविस की मदद से गणना कराई जाएगी. इसके लिए मतगणना केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की स्क्रीन पर कैमरे की मदद से नजर रखकर गणना की जाएगी. जारविस वीडियो मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और वीडियो एनालिटिक्स तकनीक की मदद से खुद को हर मतगणना केंद्र पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे से जोड़ेगी, ताकि स्मार्ट मॉनिटरिंग और विश्लेषण किया जा सके.
आपको बताएं कि कृत्रिम मेधा (एआई- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) में काम करने वाली कंपनी स्टैक्यू ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर पंचायत चुनावों की मतगणना को स्वचालित बनाने लिए ये करार किया है. ये इस तरह का पहला कदम है. स्टैक्यू अपने वीडियो एनालिटिक्स सिस्टम जारविस की मदद से यह गणना करेगी.
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया गया है. साथ ही बोगस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. अब मतगणना को भी स्वचालित बनाने के लिए यह अनूठा कदम उठाया गया है. मतगणना में एनालिटिक्स सिस्टम जारविस की मदद से गणना कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां