पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण की मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगी. इसके अंतर्गत पटना जिले में पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड में हुए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी है. कल सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी. जिसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मसौढ़ी में गिरजा कुमार हाई स्कूल में मतगणना होगी. वहीं पुनपुन प्रखंड के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का छठा चरण, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
मतगणना के दौरान आसपास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. वहां पर बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर कई जगह पर बैरियर बनाए गए हैं. इन प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों एवं डीपी आदि की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
मसौढ़ी में पुनपुन प्रखंड में होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र में अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं. कुल मिलाकर 18 टेबल पर मतगणना होगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक तथा दो सहायक गणना कर्मी लगाए गए हैं. मुखिया सरपंच एवं पंचायत समिति पद के अभ्यर्थी प्रति 3 टेबल एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किए गए हैं. जबकि वार्ड सदस्य और पंच पद के अभ्यर्थी स्वयं और उनके निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना में शामिल होंगे.
वहीं मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. विधि व्यवस्था के अंतर्गत मतगणना परिसर में धारदार हथियार, मोबाइल, पान गुटखा और सिगरेट अन्य पर निषेध सुनिश्चित की गई है. जिसको लेकर विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों के लिए 18 टेबल बनाए गए हैं. जबकि पुनपुन प्रखंड के 13 पंचायत के लिए 16 टेबल पर मतगणना होगी. जिसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण पर है और इस बार सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा की गई है.
ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम