ETV Bharat / city

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही है कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग की 3 टीमें तैनात - ईटीवी न्यूज

दिल्ली, मुम्बई समेत अन्य कई शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ोतरी (Corona cases increasing continuously) देखने को मिल रही हैं. इसे देखते हुए बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर सख्ती (Strictness at Patna Airport) बढ़ा दी गई है. यहां आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां तीन टीमों को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

कोरोना पटना
कोरोना पटना
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 1:14 PM IST

पटना: देश के कई शहरों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Number of Corona Infected Patients) बढ़ती जा रही है. इसके चलते पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. आज से पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of passengers at Patna) करने में जुट गई हैं. मंगलवार को 20-25 यात्रियों की जांच की गयी थी. सभी निगेटिव पाये गये. खासकर वैसे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है जिन्होंने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लिया है या बगैर आरटीपीसीआर जांच करवाएं हुए ही यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर: अब दिल्ली में जैसे ही फिर से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहां से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर (delhi passengers corona test) रख रही है. जांच के लिए लगातार अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर की जांच भी करवाई जाएगी. जोभी यात्री पॉजिटिव पाये जाएंगे, उन्हें क्वारंटीन या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

दूसरा डोज नहीं लेने वालों की जांच: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए हो रहा है. बड़ी संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. वैसे शहरों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं जहां पर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. निश्चित तौर पर इस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के कोरोना टीकाकरण के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जिन यात्रियों ने टीके के दोनों डोज नहीं लिये हैं, उन्हें जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 : देश में एक दिन में 2,927 नए मामले सामने आए, 32 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश के कई शहरों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Number of Corona Infected Patients) बढ़ती जा रही है. इसके चलते पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. आज से पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of passengers at Patna) करने में जुट गई हैं. मंगलवार को 20-25 यात्रियों की जांच की गयी थी. सभी निगेटिव पाये गये. खासकर वैसे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है जिन्होंने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लिया है या बगैर आरटीपीसीआर जांच करवाएं हुए ही यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर: अब दिल्ली में जैसे ही फिर से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहां से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर (delhi passengers corona test) रख रही है. जांच के लिए लगातार अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर की जांच भी करवाई जाएगी. जोभी यात्री पॉजिटिव पाये जाएंगे, उन्हें क्वारंटीन या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

दूसरा डोज नहीं लेने वालों की जांच: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए हो रहा है. बड़ी संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. वैसे शहरों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं जहां पर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. निश्चित तौर पर इस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के कोरोना टीकाकरण के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जिन यात्रियों ने टीके के दोनों डोज नहीं लिये हैं, उन्हें जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 : देश में एक दिन में 2,927 नए मामले सामने आए, 32 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.