पटना: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former JDU National President) और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह (RCP Singh) पहली बार 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए पोस्टर लगाया गया है, जिनको लेकर पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- RCP के पोस्टर से ललन सिंह और कुशवाहा गायब, JDU के अंदर सब ठीक है?
आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर में से ललन सिंह ( Lalan Singh ) और उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) का फोटो गायब कर दिया गया था. यह पोस्टर पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर दीवाल पर लगाया गया था. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. हालांकि अब यह पोस्टर हटा दिया गया है.
'पोस्टर को अब हटा दिया गया है. लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.' : उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
ये भी पढ़ें- नीतीश के ललन पर क्यों रातों-रात चला 'सुशासन वाला बुल्डोजर' ?
हालांकि कई पोस्टर अभी भी कार्यालय के बाहर और अन्य स्थानों पर लगा हुआ है. दरअसल अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के स्वागत में राजधानी में बड़े पैमाने पर पोस्टर होर्डिंग लगाए गए थे और भव्य स्वागत किया गया. वहीं अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के आगमन पर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से पटना में ललन सिंह की धमाकेदार एंट्री, बड़ा सवाल- ये जश्न चुनावी अखाड़े के बाद भी जारी रहेगा?
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. अब उनके स्वागत की भी तैयारी शुरू है.
आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जदयू के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कई जगह पोस्टर लगाया है. और उस पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को गायब कर दिया है. दोनों नेताओं का कहीं भी पोस्टर में चेहरा नहीं दिख रहा है. जिसको लेकर जेडीयू में बखेड़ा खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- लालू परिवार में पोस्टर वार! तेज प्रताप के पोस्टर से भाई तेजस्वी 'OUT'
ये भी पढ़ें- अब श्रवण कुमार ने कहा- 'नीतीश कुमार में है प्रधानमंत्री बनने की क्षमता'