पटना: दीपावली के ठीक एक दिन पहले आनन-फानन में लालू परिवार (Lalu Family) पटना से दिल्ली रवाना हो गया. इसके पीछे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत को लेकर परिवार की चिंता मानी जा रही है. राजद (RJD) नेताओं ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है और उसके बाद उन्हें देश से बाहर भी ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- लालू परिवार पर पोस्टर अटैक, 'मछली दिख ही नहीं रही... अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ'
लालू यादव को किडनी की समस्या के साथ-साथ दिल की बीमारी भी है. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. उपचुनाव को लेकर लालू यादव पटना आए तो उनकी दिनचर्या और उनके खानपान में अनियमितता को देखते हुए लालू परिवार परेशान हो गया. लालू यादव की परेशानी भी बढ़ती जा रही थी. उनसे मिलने जुलने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही थी. इसे देखते हुए उन्हें आनन-फानन में एक बार फिर पटना से दिल्ली ले जाया गया है.
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी किडनी की समस्या बढ़ गई है, इसे देखते हुए डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'जिन लोगों से परिवार नहीं चल पा रहा.. वो सरकार चलाने का सपना देख रहे हैं'
पटना में बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी. खुद तेजस्वी यादव ने इस बात की पुष्टि की थी कि आर के सिन्हा ने अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराया है और इसी बात पर पूरी जानकारी के लिए वे राबड़ी आवास भी पहुंचे थे. बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सिंगापुर में अपना किडनी का ट्रांसप्लांट कराया था. इसके पहले अमर सिंह ने भी वहां अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया था.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर लुई सिंगापुर के जाने-माने किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं और उनका नाम आर के सिन्हा ने ही लालू यादव को सुझाया है. ऐसे में लालू परिवार भी इस बात पर विचार कर रहा है कि सिंगापुर में डॉक्टर लुई के यहां लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट कराया जाए. हालांकि, पटना के एक मशहूर यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि लालू यादव को दिल की बीमारी है और यही वजह है कि किडनी ट्रांसप्लांट में उन्हें दिक्कत आ सकती है. इसे लेकर पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- बिहार की जनता करे भी तो क्या! जिसे वोट देती है वो 'परिवार की सियासत' में उलझ पड़ती है
इधर, लालू की बीमारी को लेकर भी बिहार में सियासत चरम पर है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, 'लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत उनकी सेहत को देखते हुए ही मिली है. लेकिन, उपचुनाव में हार की आशंका को देखते हुए तेजस्वी यादव ने जबरदस्ती लालू यादव से चुनाव प्रचार कराया. अगर लालू यादव की तबीयत बिगड़ती है, तो उसके लिए तेजस्वी यादव ही दोषी हैं.'