पटना: राजधानी पटना में अपराधियाें का दुस्साहस बढ़ गया है. आम आदमी की बात छोड़िये ये पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार सुबह रूपसपुर थाने के महुआबाग से बीएमपी 5 के आरक्षी को अगवा कर लिया गया. सिपाही के अपहरण के 12 घंटे बाद भी पुलिस काे मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पड़ोसी ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन भाइयों को बनाया निशाना
रूपसपुर थाने के गंगानगर भट्टा रूपसपुर किराये में रहने वाले आरक्षी शशि भूषण सिंह की पत्नी मंजू कुमारी सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामला को संज्ञान लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी गई है. लिखित शिकायत में मंजू ने बताया कि उनके पति शशि भूषण सिंह बीएमपी 5 में सिपाही के पर पर कार्यरत है. शनिवार की सुबह सात बजे मेरे पति गंगानगर में ही नवनिर्मित मकान निर्माण के लिए बालू गिरवाने गए हुए थे.
इसे भी पढ़ेंः पटना: बिक्रम पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन लुटेरे सामान और हथियार के साथ गिरफ्तार
वहां से सुनील सिंह नामक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दिया कि आपके पति को शिव मंदिर झंदी महुआबाग के पास से तीन-चार की संख्या में लोग जबरन एक बोलेरो गाड़ी पर बैठाकर ले गए है. सूचना मिलने के बाद वह घबरा गई और पति को फोन किया तो मोबाइल बंद था. फिर वो उनके व्हाट्सअप पर मैसेज भेजा, मैसेज रिसिव भी हुआ, परंतु थोड़ी देर बाद व्हाट्सअप को भी बंद कर दिया गया. अगवा सिपाही की पत्नी ने पति के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जतायी.
"मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बेलोरो सवारों की शिनाख्त की जा सके"- रामानुज राम, थानाध्यक्ष, रूपसपुर