पटना: लॉकडाउन 5.0 से पीएम मोदी ने 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर चिंता जताई. पीएम के इस संबोधन के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के संबोधन को देश हित में नहीं बताया.
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी देशहित की कम चिंता करते हैं. उन्हें अपनी राजनीति की ज्यादा फिक्र है. उन्होंने कहा कि देश पिछले 1 साल से विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहा है.
'देश में बढ़ रही बेरोजगारों की फौज'
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं. पिछले 1 साल में देश में बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. देश पूरी तरह से गरीबी झेल रहा है. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. इस समय देश के लिए बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है.
'मन की बात से नहीं चलेगा काम'
सदानंद सिंह ने कहा कि करोना के वजह से देश में भुखमरी एक बड़ी समस्या बन गई है. लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार होकर वापस घर लौट रहे हैं. सरकार इनके बारे में थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' करने से काम नहीं चलेगा. उन्हें यह सोचना होगा कि देश में रोजगार का सृजन कैसे किया जाए.
'सिर्फ बातें कर रहे पीएम मोदी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी 'मन की बात' के दौरान देश की कमियों को छुपाकर, अपनी अच्छी बातों से देश की जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं. देश में भुखमरी वाली स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. किसान से लेकर छोटे और मझले वर्ग के व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पीएम काम को कम तरजीह दे रहे हैं.