पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक दल जनता को रिझाने में जुटा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ किया. बिहार को पीएम के इस सौगात पर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे पर सवाल किया है.
विशेष राज्य के दर्जे पर सवाल
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बिहार की जनता की ओर से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में राज्य को सवा सौ करोड़ देने की घोषणा की थी उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश को भी पीएम मोदी से सवाल पूछने चाहिए.
'पीएम की जुमलेबाजी में नहीं फंसेगी जनता'
मदन मोहन झा ने विशेष राज्य के दर्जे पर सीएम नीतीश कुमार से भी सवाल किया. झा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर नीतीश कुमार जिन मुद्दों को लेकर एनडीए में दोबारा शामिल हुए थे उन मुद्दों का क्या हुआ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यकीन है, बिहार की जनता इस बार पीएम के वादों और जुमलेबाजी में नहीं फंसेगी.