पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) के राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर दिये गये बयान के बाद बिहार एनडीए में तकरार (dispute in Bihar NDA) बढ़ गयी है. भाजपा सहनी को निशाना बना रही है तो वे भी ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता ने मुकेश सहनी को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर (Congress offers VIP Mukesh Sahni) दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि अगर सहनी को अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाना है तो महागठबंधन में आये.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के अंदर अब मुकेश सहनी का कुछ नहीं बचा है. लगातार बीजेपी के नेता उन पर हमले कर रहे हैं, चुनौती दे रहे हैं. ऐसे हालात में मुकेश सहनी को फौरन महागठबंधन में आ जाना चाहिए. इससे उनका और उनकी पार्टी का अस्तित्व बचा रहेगा. साथ ही उनके समाज का उनकी इज्जत भी बचेगी. बता दें कि मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'
राजेश राठौड़ ने कहा कि अगर मुकेश सहनी महागठबंधन में आते हैं तो एनडीए को जबरदस्त झटका लगेगा. पिछले विधानसभा चुनाव के समय में मुकेश सहनी को महागठबंधन में अच्छी सीटे मिल सकती थी लेकिन किसी के बहकावे में आकर वे बीजेपी के साथ गए. उन्हें 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा. एक भी उनके विधायक नहीं हैं, सभी बीजेपी के ही लोग उनकी पार्टी से चुनाव जीते हैं
ये भी पढ़ें: रेलवे पर कोहरे का असर शुरू, जानिए आज कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
अभी जो हालात है, उसमें मुकेश सहनी को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए और महागठबंधन में आ जाना चाहिए. उन्हें बीजेपी छोड़कर नीतीश कुमार का नाम जपने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जदयू और बीजेपी एक रहेंगी और इनके विचारधारा पर प्रहार करेंगे. इसीलिए अभी उचित समय है. मुकेश सहनी को जल्द निर्णय लेना चाहिए.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP