ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा बोले- बिहार के हॉस्पिटल में अगर आप जाते हैं तो जीवित नहीं लौटेंगें - congress

कोरोना संक्रमण के दौरान खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाना जारी रखा है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि बिहार को इतनी कम वैक्सीन क्यों मिली है.

patna
प्रेमचंद्र मिश्रा
author img

By

Published : May 17, 2021, 1:06 PM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने राज्य और केन्द्र की सरकार को कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करके इस बारे में बयान दिया है.

कांग्रेस के नेता ने कहा कि यह स्थापित सत्य है कि कोरोना मामले से निपटने में जदयू-बीजेपी की सरकार पूरी तरह से असफल रही है. सरकार लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा और टीकाकरण की पर्याप्त उपलब्धता काराने में असफल रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर क्यों नहीं निकालते सीएम ?
विडियो में कांग्रेस नेता ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने कल की मीटिंग में यह तय किया कि हम सब सरकार से यह सवाल करें कि जब बिहार में करोड़ो की आबादी है तो इतना कम टीका क्यों मिला है? और अगर कम टीका मिला है तो सीएम चुप क्यों हैं? सीएम क्यों कोई ग्लोबल टेंडर नहीं निकालते हैं? क्यों अपनी सुविधाओं का उपयोग कर टीका मंगवा रहे हैं.

"अस्पतालों की कुव्यवस्था जग जाहिर है. बिहार के हॉस्पिटल में अगर आप जाते हैं तो मान के चलिएगा कि आप जीवित नहीं लौटेंगें. व्यवस्था वहीं है. क्यों आपने इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बाद भी खाली पदों को नहीं भरा? क्यों अस्पतालों में हजारों की संख्या में वेकैंसी है? क्यों आईसीयू बेडों की कमी है? ऐसी कुव्यवस्था क्यों हैं?". प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी

सरकार का सहयोग करना चाहता है विपक्ष
कांग्रेस नेता ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं. लेकिन सरकार को भी चाहिए कि वह विपक्ष के नेताओं को भरोसे में लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करें. ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर लोगो के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल, डॉक्टर, बेड, ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था हो सके.

"अब कोरोना के साथ में एक ब्लैक फंगस आ गया है. यह आंखों की रौशनी खत्म कर देता है. क्या तैयारी है सरकार की इसके बारे में, मैं समझता हूं कि हम विपक्ष के लोग रचनात्मक तरीके से आपसे सवाल पूछ रहे हैं. हम सिर्फ आलोचना नहीं सहयोग करना चाहते हैं". प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 42

कांग्रेस ने कोविड को लेकर बनाई है कमेटी
बता दें कि रविवार को विपक्ष के तमाम नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें तमाम रणनीतियों पर चर्चा की गई.

इसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी में 12 सदस्यीय कोविड-19 कमेटी बनाई, जिसमें मदन मोहन झा और अखिलेश सिंह के अलावा पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह और कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र भी शामिल हैं. यह कमेटी बिहार के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था पर नजर रखेगी.

पटनाः बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने राज्य और केन्द्र की सरकार को कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करके इस बारे में बयान दिया है.

कांग्रेस के नेता ने कहा कि यह स्थापित सत्य है कि कोरोना मामले से निपटने में जदयू-बीजेपी की सरकार पूरी तरह से असफल रही है. सरकार लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा और टीकाकरण की पर्याप्त उपलब्धता काराने में असफल रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर क्यों नहीं निकालते सीएम ?
विडियो में कांग्रेस नेता ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने कल की मीटिंग में यह तय किया कि हम सब सरकार से यह सवाल करें कि जब बिहार में करोड़ो की आबादी है तो इतना कम टीका क्यों मिला है? और अगर कम टीका मिला है तो सीएम चुप क्यों हैं? सीएम क्यों कोई ग्लोबल टेंडर नहीं निकालते हैं? क्यों अपनी सुविधाओं का उपयोग कर टीका मंगवा रहे हैं.

"अस्पतालों की कुव्यवस्था जग जाहिर है. बिहार के हॉस्पिटल में अगर आप जाते हैं तो मान के चलिएगा कि आप जीवित नहीं लौटेंगें. व्यवस्था वहीं है. क्यों आपने इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बाद भी खाली पदों को नहीं भरा? क्यों अस्पतालों में हजारों की संख्या में वेकैंसी है? क्यों आईसीयू बेडों की कमी है? ऐसी कुव्यवस्था क्यों हैं?". प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी

सरकार का सहयोग करना चाहता है विपक्ष
कांग्रेस नेता ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं. लेकिन सरकार को भी चाहिए कि वह विपक्ष के नेताओं को भरोसे में लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करें. ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर लोगो के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल, डॉक्टर, बेड, ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था हो सके.

"अब कोरोना के साथ में एक ब्लैक फंगस आ गया है. यह आंखों की रौशनी खत्म कर देता है. क्या तैयारी है सरकार की इसके बारे में, मैं समझता हूं कि हम विपक्ष के लोग रचनात्मक तरीके से आपसे सवाल पूछ रहे हैं. हम सिर्फ आलोचना नहीं सहयोग करना चाहते हैं". प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 42

कांग्रेस ने कोविड को लेकर बनाई है कमेटी
बता दें कि रविवार को विपक्ष के तमाम नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें तमाम रणनीतियों पर चर्चा की गई.

इसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी में 12 सदस्यीय कोविड-19 कमेटी बनाई, जिसमें मदन मोहन झा और अखिलेश सिंह के अलावा पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह और कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र भी शामिल हैं. यह कमेटी बिहार के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था पर नजर रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.