नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने बढ़ती जनसंख्या (Increasing Population) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक नहीं है, बल्कि गरीबी और भ्रष्टाचार है. जिसे केंद्र सरकार (Centtral Government) दूर नहीं कर पा रही है. जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर सरकार जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर CM नीतीश- जिसको जो करना है करे... हमने फैसला ले लिया है
तारिक अनवर ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन जनसंख्या ही हमारी पूंजी है. देश सहित दुनिया में अच्छे साइंटिस्ट, स्किल्ड लेबर हैं जो भारतीय हैं. अपना योगदान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर सभी दलों से बात करनी चाहिए.
"केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सभी दलों की राय लेनी चाहिए और सर्वसम्मति से ही निर्णय होना चाहिए. 1974-75 में इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए एक कानून की बात की थी और तब सबसे ज्यादा उसका विरोध बीजेपी ने ही किया था. 1977 में लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा यह बना और कांग्रेस हार गयी थी."- तारीक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस
"यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आयी है. इससे साफ साबित हो रहा है कि यूपी में अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए योगी सरकार इस तरह के काम कर रही है. यूपी में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. बेरोजगारी चरम पर है. किसानों का हाल बदहाल है. इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यूपी सरकार यह कानून लायी है."- तारीक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस
इसे भी पढ़ें- सेनारी हत्याकांड: सभी 13 बरी आरोपियों को SC का नोटिस, बिहार सरकार ने पटना HC के फैसले को दी है चुनौती
वहीं, इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इस तरह के कानून को लेकर मुस्लिम समाज में कहीं कोई डर नहीं है. बस केंद्र सरकार देशभर में यह कानून लागू करे तो सभी दलों की राय जरूर ले. उन्होंने कहा कि कई मुस्लिमों की आबादी वाले देशों में इस तरह के कानून लाए जा चुके हैं.
बता दें कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आयी है. इस कानून के तहत 2 से अधिक बच्चे पैदा करने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन और प्रमोशन का मौका नहीं मिलेगा. कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रख दिया जाएगा. इसके बाद से देशभर में इस कानून को लागू करने की मांग उठ रही है.