ETV Bharat / city

नीतीश काे शिवानंद की सलाह पर बोले प्रेमचंद्र-'अनावश्यक बयान देते हैं, उनको आश्रम जाना है तो जाएं' - शिवानंद तिवारी ने कहा नीतीश आश्रम खोलें

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्रम खोलकर राजनीति का प्रशिक्षण देने की सलाह दी है. शिवानंद तिवारी के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. बीजेपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी के रूप में देख रही है.जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. वहीं कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने शिवानंद तिवारी के बयान काे अनावश्यक बताते हुए राजद नेता काे सलाह दी.

प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:07 PM IST

पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जिस प्रकार से नीतीश कुमार को आश्रम जाने की सलाह दी है उसको लेकर जदयू विरोध तो जता ही रहा है, सरकार में सहयोगी कांग्रेस के नेता भी इसे अनावश्यक सलाह बता रहे हैं. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है शिवानंद तिवारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता जरूर हैं, लेकिन उनके जो बयान आते रहते हैं कई बार लगता है कि अनावश्यक बयान है.

इसे भी पढ़ेंः 'हम मूर्ख हैं, जब आप हाफ पैंट पहनते थे तब से हम नीतीश कुमार को जानते हैं'

नीतीश काे शिवानंद की सलाह पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र का बयान.


अनावश्यक और बेतुका बयान हैः प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा जब बिहार में सब मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, ऐसे में सरकार के मुखिया को यह कहना कि 2025 में आश्रम चले जाएं, अनावश्यक और बेतुका बयान है. उनके बयान पर कहीं से भी सहमति नहीं दी जा सकती है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. शिवानंद तिवारी आरजेडी के नेता और किस परिपेक्ष्य में उन्होंने यह कहा है बेहतर वही बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी को CM बनाने की तैयारी कर रहा RJD', नीतीश को लेकर शिवानंद के बयान पर बोली BJP


तेजस्वी लगातार आगे बढ़ ही रहे हैंः शिवानंद तिवारी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार के बयान को ही हम आगे बढ़ा रहे हैं, प्रेमचंद मिश्रा ने कहा यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. किस परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा है, यह देखना हाेगा. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम तो हैं ही. विपक्ष के नेता भी रहे हैं तो लगातार आगे बढ़ ही रहे हैं. आगे बढ़ाने की क्या जरूरत है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि शिवानंद जी को खुद आश्रम जाने की इच्छा है तो जाएं दूसरों को क्यों इस तरह की सलाह दे रहे हैं. यह अनावश्यक सुझाव है और इस तरह के सुझाव की कोई आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'शिवानंद ने सच्चे मित्र का धर्म निभाया, अब नीतीश को राजगीर के आश्रम में चले जाना चाहिए'- BJP

पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जिस प्रकार से नीतीश कुमार को आश्रम जाने की सलाह दी है उसको लेकर जदयू विरोध तो जता ही रहा है, सरकार में सहयोगी कांग्रेस के नेता भी इसे अनावश्यक सलाह बता रहे हैं. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है शिवानंद तिवारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता जरूर हैं, लेकिन उनके जो बयान आते रहते हैं कई बार लगता है कि अनावश्यक बयान है.

इसे भी पढ़ेंः 'हम मूर्ख हैं, जब आप हाफ पैंट पहनते थे तब से हम नीतीश कुमार को जानते हैं'

नीतीश काे शिवानंद की सलाह पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र का बयान.


अनावश्यक और बेतुका बयान हैः प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा जब बिहार में सब मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, ऐसे में सरकार के मुखिया को यह कहना कि 2025 में आश्रम चले जाएं, अनावश्यक और बेतुका बयान है. उनके बयान पर कहीं से भी सहमति नहीं दी जा सकती है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. शिवानंद तिवारी आरजेडी के नेता और किस परिपेक्ष्य में उन्होंने यह कहा है बेहतर वही बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी को CM बनाने की तैयारी कर रहा RJD', नीतीश को लेकर शिवानंद के बयान पर बोली BJP


तेजस्वी लगातार आगे बढ़ ही रहे हैंः शिवानंद तिवारी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार के बयान को ही हम आगे बढ़ा रहे हैं, प्रेमचंद मिश्रा ने कहा यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. किस परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा है, यह देखना हाेगा. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम तो हैं ही. विपक्ष के नेता भी रहे हैं तो लगातार आगे बढ़ ही रहे हैं. आगे बढ़ाने की क्या जरूरत है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि शिवानंद जी को खुद आश्रम जाने की इच्छा है तो जाएं दूसरों को क्यों इस तरह की सलाह दे रहे हैं. यह अनावश्यक सुझाव है और इस तरह के सुझाव की कोई आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'शिवानंद ने सच्चे मित्र का धर्म निभाया, अब नीतीश को राजगीर के आश्रम में चले जाना चाहिए'- BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.