पटना: प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र बिहार प्रदेश कांग्रेस ने सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए सदाकत आश्रम में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. संचालन के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
कंट्रोल रूम का गठन
कंट्रोल रूम का प्रभारी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष को बनाया गया है. इसके अलावा पटना महानगर के जिला अध्यक्ष शशि रंजन, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व समन्वयक मृणाल अनामय, राजीव सिन्हा, विकास कुमार झा और दीपक कुमार को कंट्रोल रूम के संचालन के लिए सदस्य बनाया गया है. इसके लिए दो हेल्पलाइन नम्बर 8294886978 तथा 0612-2262334 जारी किये गये हैं. जिस पर 24 घण्टे पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मैं गर्भवती हूं...कोरोना संक्रमित हूं... कोई अस्पताल एडमिट नहीं कर रहा
हजारों लोगों हुई थी सहायता
उन्होंने बताया कि पिछले साल भी कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने कंट्रोल रूम का गठन किया था. जिसके बदौलत राज्य एवं देश भर के हजारों लोगों को सहायता प्रदान की गई थी. पिछली बार भी कांग्रेस पार्टी ने बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों एवं लॉक डाउन से प्रभावितों की सेवा की गई थी.