ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ, जवानों की शहादत व्यर्थ न होने देने की ली प्रतिज्ञा - पटना के शहीद स्मारक

रविवार को बिहार कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को याद किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे वीर जवानों के शहादत को व्यर्थ नहीं होने देंगे.

बिहार कांग्रेस
बिहार कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:49 PM IST

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर पटना के शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने शहीदों को पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया.

मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि वीर जवानों के शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इनकी शहीदी अमर रहेगी क्योंकि इन लोगों ने अपना सब कुछ देश को आजाद कराने के लिए दाव पर लगा दिया था. उन्होंने अपनी जान भी न्योछावर कर दी. इन वीर शहीद जवानों को मैं नमन करता हूं.

PATNA
शहीदों को किया गया याद

कांग्रेसी नेताओं ने खाई कसम
बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आज हम सभी ने यह प्रतिज्ञा भी ली है कि इस देश में आतंकवाद के नाम पर जो हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. जाति, धर्म, मजहब की आड़ में देश को बांटने वाली ताकत के खिलाफ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से मांग करते हैं कि सिर्फ चाइना के ऐप बंद कर देने से हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी. जान का बदला जान से लेना होगा.

'महागठबंधन में सब है ठीक'
वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन को लेकर के कहा कि हमारे बीच पूरी अंडरस्टैंडिंग है. सभी से फोन पर बातचीत होती रहती है .लेकिन इस दौरे में किसी से मुलाकात नहीं होगी या दौरा सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए है पूरा समय कांग्रेस परिवार को देंगे.

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर पटना के शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने शहीदों को पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया.

मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि वीर जवानों के शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इनकी शहीदी अमर रहेगी क्योंकि इन लोगों ने अपना सब कुछ देश को आजाद कराने के लिए दाव पर लगा दिया था. उन्होंने अपनी जान भी न्योछावर कर दी. इन वीर शहीद जवानों को मैं नमन करता हूं.

PATNA
शहीदों को किया गया याद

कांग्रेसी नेताओं ने खाई कसम
बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आज हम सभी ने यह प्रतिज्ञा भी ली है कि इस देश में आतंकवाद के नाम पर जो हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. जाति, धर्म, मजहब की आड़ में देश को बांटने वाली ताकत के खिलाफ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से मांग करते हैं कि सिर्फ चाइना के ऐप बंद कर देने से हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी. जान का बदला जान से लेना होगा.

'महागठबंधन में सब है ठीक'
वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन को लेकर के कहा कि हमारे बीच पूरी अंडरस्टैंडिंग है. सभी से फोन पर बातचीत होती रहती है .लेकिन इस दौरे में किसी से मुलाकात नहीं होगी या दौरा सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए है पूरा समय कांग्रेस परिवार को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.