ETV Bharat / city

बिहार पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अब IG करेंगे बड़ी आपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंग - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य पुलिस काफी सख्त (Bihar Police strict) हो गयी है. जिलों के एसपी को खास तौर पर कई निर्देश दिये गये हैं. साथ ही संबंधित क्षेत्र के आईजी को सभी बड़ी घटनाओं की मॉनिटरिंग (ig will monitor major criminal incidents) करने और जांच का कार्य शीघ्र पूरा कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

ADG HQ Jitendra Singh Gangwar
ADG HQ Jitendra Singh Gangwar
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 3:18 PM IST

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने सभी जिलों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्त निर्देश भेजा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में सोना लूट समेत अन्य कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपराध नियंत्रण के लिए खासतौर से निर्देश दिया है. सभी बड़ी आपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंग (major criminal incidents in Bihar) की जिम्मेदारी सभी संबंधित क्षेत्रीय आईजी को दी गयी है. उन्हें यह कहा गया है कि वे इन घटनाओं की समुचित मॉनिटरिंग करें और अनुसंधान जल्द पूरा करें. साथ ही इसमें जो भी शामिल हैं, उन सभी अपराधियों की शीघ्र अभियान चलाकर गिरफ्तारी हो.

इस मामले में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG HQ Jitendra Singh Gangwar) ने कहा है कि किसी भी हालत में कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. इसके लिए सभी जिलों को खासतौर से निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. जितनी भी आपराधिक घटनाएं हाल में हुई हैं, सभी के अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. इन घटनाओं की जांच पूरी तत्परता से की जायेगी. खासतौर से स्वर्ण व्यवसायियों को किसी तरह से आतंकित होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा के लिए हर तरह से ध्यान रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे पर फिर आमने सामने JDU-BJP, बोले ललन सिंह- 'हमारी मांग पार्टी से नहीं देश के प्रधानमंत्री से'

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपराध नियंत्रण करने और विधि-व्यवस्था के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने का खासतौर से निर्देश दिया है. संबंधित आईजी को विधि-व्यवस्था के लिए किये जा रहे उपायों की समुचित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है. सभी थानों को सघन गश्ती, वाहनों की चेकिंग और लगातार छापेमारी करने के लिए कहा गया है. एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे जमानत प्राप्त अपराधियों पर निरंतर नजर रखें और इस बात की समुचित जानकारी रखें कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'

उन अपराधियों की गतिविधि क्या है. जो भी जमानत प्राप्त अपराधी फिर से किसी आपराधिक मामले में सक्रिय हैं तो उनका बेल तुरंत रद्द कराकर गिरफ्तार करें. किसी भी आपराधिक घटना में तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दें. इसके उद्भेदन के लिए किये गये सभी तरह के प्रयास पूरी तत्परता से करने के लिए कहा गया है. एसपी को यह भी कहा गया है कि किसी घटना में पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम के अलावा एसटीएफ, साइबर सेल, सीआईडी, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला समेत अन्य विशेष टीमों का सहयोग लेने को कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने सभी जिलों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्त निर्देश भेजा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में सोना लूट समेत अन्य कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपराध नियंत्रण के लिए खासतौर से निर्देश दिया है. सभी बड़ी आपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंग (major criminal incidents in Bihar) की जिम्मेदारी सभी संबंधित क्षेत्रीय आईजी को दी गयी है. उन्हें यह कहा गया है कि वे इन घटनाओं की समुचित मॉनिटरिंग करें और अनुसंधान जल्द पूरा करें. साथ ही इसमें जो भी शामिल हैं, उन सभी अपराधियों की शीघ्र अभियान चलाकर गिरफ्तारी हो.

इस मामले में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG HQ Jitendra Singh Gangwar) ने कहा है कि किसी भी हालत में कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. इसके लिए सभी जिलों को खासतौर से निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. जितनी भी आपराधिक घटनाएं हाल में हुई हैं, सभी के अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. इन घटनाओं की जांच पूरी तत्परता से की जायेगी. खासतौर से स्वर्ण व्यवसायियों को किसी तरह से आतंकित होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा के लिए हर तरह से ध्यान रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे पर फिर आमने सामने JDU-BJP, बोले ललन सिंह- 'हमारी मांग पार्टी से नहीं देश के प्रधानमंत्री से'

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपराध नियंत्रण करने और विधि-व्यवस्था के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने का खासतौर से निर्देश दिया है. संबंधित आईजी को विधि-व्यवस्था के लिए किये जा रहे उपायों की समुचित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है. सभी थानों को सघन गश्ती, वाहनों की चेकिंग और लगातार छापेमारी करने के लिए कहा गया है. एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे जमानत प्राप्त अपराधियों पर निरंतर नजर रखें और इस बात की समुचित जानकारी रखें कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'

उन अपराधियों की गतिविधि क्या है. जो भी जमानत प्राप्त अपराधी फिर से किसी आपराधिक मामले में सक्रिय हैं तो उनका बेल तुरंत रद्द कराकर गिरफ्तार करें. किसी भी आपराधिक घटना में तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दें. इसके उद्भेदन के लिए किये गये सभी तरह के प्रयास पूरी तत्परता से करने के लिए कहा गया है. एसपी को यह भी कहा गया है कि किसी घटना में पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम के अलावा एसटीएफ, साइबर सेल, सीआईडी, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला समेत अन्य विशेष टीमों का सहयोग लेने को कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.