पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in India) तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार भी लोगों को सचेत रहने की हिदायत दे रही है. पटना पुलिस की टीम अपने-अपने थानों में आने वाले शिकायतों के लिए थाना परिसर में एक शिकायत पेटी का निर्माण करवा दिया है. अब थाने में शिकायत लिखकर देने वाले लोगों की शिकायत उसी पेटी में डाली जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM Security Breach: सीएम नीतीश ने कहा- पंजाब में जो कुछ भी हुआ.. वह दुखद
गौरतलब है कि जनवरी माह का प्रारंभ होते ही कोरोना वायरस संक्रमण के रोज नए आयाम देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में पटना के थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरों से रूबरू होते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पटना पुलिस की टीम ने पूर्व की भांति वायरस के इस थर्ड फेज में भी खुद को बचाने के लिए थाने के ऑडी रूम में एक शिकायत पेटी का निर्माण करवा दिया है. जहां, पहुंचने वाले लोग अपने-अपने शिकायतों को लिखकर उस शिकायत पेटी में डालते नजर आ रहे हैं.
पटना के कंकड़बाग थाने के साथ-साथ पटना के पत्रकार नगर थाने में इस व्यवस्था को गुरुवार से लागू कर दिया गया है. शिकायतकर्ता अपने-अपने शिकायत का आवेदन शिकायत पेटी में डाल देते हैं और उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पीड़ित व्यक्ति द्वारा किए गए लिखित शिकायत को निकालकर पढ़ता है. उसके बाद, अपने हाथ को सैनिटाइज कर उस शिकायत को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi: पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP