ETV Bharat / city

मुश्किल में चिराग से बगावत करने वाले चचेरे भाई प्रिंस राज, रेप मामले में दिल्ली में शिकायत दर्ज

एलजेपी सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. समस्तीपुर से सांसद प्रिंस के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक संगीन मामले में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें क्या है मामला

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:57 AM IST

written complaint against ljp mp prince raj in rape case
written complaint against ljp mp prince raj in rape case

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी में टूट ( LJP Split ) के बाद अब गड़े मुर्दे भी सामने आने लगे हैं. संसदीय दल के नेता और अध्यक्ष पद से बेदखल होने के बाद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने अपने चाचा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर परिवार की अनदेखी का आरोप लगाया है. इससे संबंधित एक चिट्ठी भी मंगलवार को सोशल मीडिया में जारी की थी.

ये भी पढ़ें- बगावत! चिराग पासवान में राजनीतिक अनुभव की कमी, इसलिए पशुपति पारस को नेता चुना- महबूब अली कैसर

उस पत्र के सामने आने के बाद पार्टी और परिवार भूचाल आ गया है, क्योंकि चिराग ने जिस बात का जिक्र किया अब उस मामले में दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि शिकायक कब दर्ज कराई गई है.

एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ शिकायत
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर से एलजेपी सांसद प्रिंस राज ( LJP MP Prince Raj ) के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की का आरोप है कि प्रिंस पासवान ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद उनके साथ रेप किया. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- LJP कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस लगाया भीतरघात का आरोप, कहा- 'चिराग ही हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष'

कौन हैं प्रिंस राज
प्रिंस राज चिराग पासवान के चाचा स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रिंस राज सांसद बने हैं. प्रिंस राज को चिराग पासवान ने बिहार प्रदेश एलजेपी का अध्यक्ष भी बनाया था. फिलहाल प्रिंस ने भी पाला बदल लिया है और पशुपति पारस गुट के साथ हो गए हैं.

चिराग ने मंगलवार को शेयर की थी चिट्ठी
पार्टी और परिवार में मचे घमासान के बीच मंगलवार दोपहर ट्विटर पर एक चिट्ठी शेयर कर चिराग ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस पासवान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया था, जिसमें एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. चिराग की चिट्ठी के अनुसार, वह महिला पहले एलजेपी से जुड़ी हुई थी. वह प्रिंस पर यौन शोषण का आरोप लगाकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. चिराग ने इस मुद्दे पर पारस से सलाह मांगी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- चिराग ने पुरानी चिट्ठी ट्वीट कर चाचा को बताया धोखेबाज, कहा- 'मां समान है पार्टी'

पुलिस के पास जाने की दी सलाह
चिराग ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने प्रिंस को पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी ताकि सच सामने आ सके. चिराग का कहना था कि इतने महत्वपूर्ण मसले पर भी चाचा ( पारस ) ने कोई सलाह नहीं दी. चिराग का कहना था कि यह मुद्दा पार्टी के साथ परिवार की भी प्रतिष्ठा से जुड़ा था.

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी में टूट ( LJP Split ) के बाद अब गड़े मुर्दे भी सामने आने लगे हैं. संसदीय दल के नेता और अध्यक्ष पद से बेदखल होने के बाद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने अपने चाचा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर परिवार की अनदेखी का आरोप लगाया है. इससे संबंधित एक चिट्ठी भी मंगलवार को सोशल मीडिया में जारी की थी.

ये भी पढ़ें- बगावत! चिराग पासवान में राजनीतिक अनुभव की कमी, इसलिए पशुपति पारस को नेता चुना- महबूब अली कैसर

उस पत्र के सामने आने के बाद पार्टी और परिवार भूचाल आ गया है, क्योंकि चिराग ने जिस बात का जिक्र किया अब उस मामले में दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि शिकायक कब दर्ज कराई गई है.

एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ शिकायत
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर से एलजेपी सांसद प्रिंस राज ( LJP MP Prince Raj ) के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की का आरोप है कि प्रिंस पासवान ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद उनके साथ रेप किया. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- LJP कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस लगाया भीतरघात का आरोप, कहा- 'चिराग ही हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष'

कौन हैं प्रिंस राज
प्रिंस राज चिराग पासवान के चाचा स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रिंस राज सांसद बने हैं. प्रिंस राज को चिराग पासवान ने बिहार प्रदेश एलजेपी का अध्यक्ष भी बनाया था. फिलहाल प्रिंस ने भी पाला बदल लिया है और पशुपति पारस गुट के साथ हो गए हैं.

चिराग ने मंगलवार को शेयर की थी चिट्ठी
पार्टी और परिवार में मचे घमासान के बीच मंगलवार दोपहर ट्विटर पर एक चिट्ठी शेयर कर चिराग ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस पासवान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया था, जिसमें एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. चिराग की चिट्ठी के अनुसार, वह महिला पहले एलजेपी से जुड़ी हुई थी. वह प्रिंस पर यौन शोषण का आरोप लगाकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. चिराग ने इस मुद्दे पर पारस से सलाह मांगी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- चिराग ने पुरानी चिट्ठी ट्वीट कर चाचा को बताया धोखेबाज, कहा- 'मां समान है पार्टी'

पुलिस के पास जाने की दी सलाह
चिराग ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने प्रिंस को पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी ताकि सच सामने आ सके. चिराग का कहना था कि इतने महत्वपूर्ण मसले पर भी चाचा ( पारस ) ने कोई सलाह नहीं दी. चिराग का कहना था कि यह मुद्दा पार्टी के साथ परिवार की भी प्रतिष्ठा से जुड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.