ETV Bharat / city

बिहार में अनलॉक की शुरुआत, CM नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी - सीएम नीतीश

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्‍य सरकार अब लॉकडाउन के अगले चरण से धीरे-धीरे अनलॉक के मूड में है. इसे लेकर आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बिहार को अनलॉक करने का फैसला हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish
CM Nitish
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 12:47 PM IST

पटनाः बिहार में अनलॉक की शुरुआत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) खत्‍म होने की सूचना ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन खत्‍म पर अगले एक सप्‍ताह तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी. साथ ही, शाम सात बजे से सुबह के पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

इससे पहले मुख्य सचिव, गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों के स्तर पर इसे लेकर आंतरिक रूप से मंथन किया गया, जिसमें लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा की गयी. इस बार भी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं हटाया जायेगा, यह तय हो गया है. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों को 30 जून तक कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने की अपील की गई है.

सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार
सूबे में लागू लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. पॉजिटिविटी रेट घटी है. वहीं रिकवरी रेट में वृद्धि देखी जा रही है. इसके बाद भी सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. कुछ राहत के साथ बिहार में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया जाना लगभग तय है.

ये भी पढ़ें- दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त मिलेगा राशन: पीएम मोदी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 762 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक बिहार में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,13,879 हो गयी है, जिनमें से 700224 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 1,196 मरीज ठीक हुए हैं. इस अवधि में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 8,230 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत है.

पटनाः बिहार में अनलॉक की शुरुआत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) खत्‍म होने की सूचना ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन खत्‍म पर अगले एक सप्‍ताह तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी. साथ ही, शाम सात बजे से सुबह के पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

इससे पहले मुख्य सचिव, गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों के स्तर पर इसे लेकर आंतरिक रूप से मंथन किया गया, जिसमें लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा की गयी. इस बार भी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं हटाया जायेगा, यह तय हो गया है. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों को 30 जून तक कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने की अपील की गई है.

सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार
सूबे में लागू लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. पॉजिटिविटी रेट घटी है. वहीं रिकवरी रेट में वृद्धि देखी जा रही है. इसके बाद भी सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. कुछ राहत के साथ बिहार में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया जाना लगभग तय है.

ये भी पढ़ें- दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त मिलेगा राशन: पीएम मोदी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 762 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक बिहार में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,13,879 हो गयी है, जिनमें से 700224 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 1,196 मरीज ठीक हुए हैं. इस अवधि में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 8,230 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.