पटनाः बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwar Asthan by-elections) पर होने वाले उपचुनाव से पहले महागठबंधन टूट गया है. आरजेडी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. यही सवाल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से किया गया तो वे हंस पड़े.
इसे भी पढे़ं- तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की
सीएम नीतीश ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'जानें अपना.. जिसको जो करना है. हमको इसमें न तो कोई रूचि है और न दिलचस्पी है.' इसके बाद वे आगे बढ़ गए. बता दें कि विधानसभा की ये दोनों सीटें जेडीयू के विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थी.
कुशेश्वरस्थान सीट से शशिभूषण हजारी और तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी के निधन से बाद दोनों सीटें खाली हो गई थीं. इस उपचुनाव में भी जेडीयू ने ही दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुशेश्वरस्थान सीट अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव रंजन सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
इसे भी पढे़ं- बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..
इन दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए जेडीयू के दिग्गज लगातार क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. स्टार प्रचारकों में नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं के नाम हैं, जो क्षेत्र में जाकर जनता को साधन में जुटे हैं.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस के टिकट पर अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश मिश्रा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरूण साह को आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि ये दोनों सीटें बिहार में सरकार की दिशा और दशा तय करने वाली है.