ETV Bharat / city

समस्तीपुर में JDU नेता की हत्या पर बोले नीतीश कुमार- 'दोषी को कोर्ट तक पहुंचाएंगे' - समस्तीपुर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

समस्तीपुर हत्याकांड (Samastipur Murder Case) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है. इसमें स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. लेकिन, विपक्ष इसे कुछ दूसरा रूप देने में लगा है. मामले को सांप्रदायिक से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:41 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) में समस्तीपुर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर की घटना (JDU Worker Murdered in Samastipur) को लेकर हमने मंत्री जी और अधिकारियों को तुरंत इसे देखने के लिए कहा था, जिस पर एक-एक कर काम किया गया. पहले मोहम्मद खलील आलम की गुदशुदगी की रिपोर्ट आई. एक एक कर लोगों को पकड़ा गया. मामले की पूरी जांच की गई. जांच के बाद जितने भी इसमें जिम्मेवार थे सभी को गिरफ्तार किया गया. मामले में चार लोग बाहर भागे हुए थे, सभी को पकड़कर बंद किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार: जेडीयू कार्यकर्ता की हुई हत्या, आरजेडी ने कहा- 'फिर इंसान की बलि'

JDU कर रही पीड़ित परिवार की मदद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये सभी कहते रहते हैं कि सरकार को इतना पैसा देना चाहिए. आपको बता दें कि वो जनता दल (यू) के हैं. पार्टी के लोग हमसे कहते रहते हैं कि हम सभी लोग मिलकर उसके परिवार को पूरी मदद करेंगे. लेकिन, किसी की कोई हत्या कर दिया तो SC/ST के लिए ही प्रावधान है कि उसे फिर मुआवजा दिया जाता है. बाकी के लिए कोई प्रावधान सरकारी धन को देने का नहीं है, लेकिन बाकी लोग मदद कर रहे हैं. पहले सभी ठीक से पता कर लीजिएगा.

''हत्या को लेकर सभी लोग उसके लिए चिंतित हैं. पूरे प्रशासन की ओर से जो भी कार्रवाई हो सकेगी वो सारी की सारी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, इस पूरे मामले को भी दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है. मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करेंगे. इसका सांप्रदायिकता से कोई मतलब नहीं है. ये बिल्कुल अपराध है. एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या की है. जो भी हत्यारा है उस पर पुलिस को जो भी काम करना है वो करके कोर्ट तक लेकर जाना है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल होगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

समस्तीपुर हत्याकांड पर सियासत: बता दें कि बिहार के समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह शख्स मौत से पहले हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिख रहा था. मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के आरिफ हत्याकांड को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, पीड़ित परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) में समस्तीपुर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर की घटना (JDU Worker Murdered in Samastipur) को लेकर हमने मंत्री जी और अधिकारियों को तुरंत इसे देखने के लिए कहा था, जिस पर एक-एक कर काम किया गया. पहले मोहम्मद खलील आलम की गुदशुदगी की रिपोर्ट आई. एक एक कर लोगों को पकड़ा गया. मामले की पूरी जांच की गई. जांच के बाद जितने भी इसमें जिम्मेवार थे सभी को गिरफ्तार किया गया. मामले में चार लोग बाहर भागे हुए थे, सभी को पकड़कर बंद किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार: जेडीयू कार्यकर्ता की हुई हत्या, आरजेडी ने कहा- 'फिर इंसान की बलि'

JDU कर रही पीड़ित परिवार की मदद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये सभी कहते रहते हैं कि सरकार को इतना पैसा देना चाहिए. आपको बता दें कि वो जनता दल (यू) के हैं. पार्टी के लोग हमसे कहते रहते हैं कि हम सभी लोग मिलकर उसके परिवार को पूरी मदद करेंगे. लेकिन, किसी की कोई हत्या कर दिया तो SC/ST के लिए ही प्रावधान है कि उसे फिर मुआवजा दिया जाता है. बाकी के लिए कोई प्रावधान सरकारी धन को देने का नहीं है, लेकिन बाकी लोग मदद कर रहे हैं. पहले सभी ठीक से पता कर लीजिएगा.

''हत्या को लेकर सभी लोग उसके लिए चिंतित हैं. पूरे प्रशासन की ओर से जो भी कार्रवाई हो सकेगी वो सारी की सारी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, इस पूरे मामले को भी दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है. मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करेंगे. इसका सांप्रदायिकता से कोई मतलब नहीं है. ये बिल्कुल अपराध है. एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या की है. जो भी हत्यारा है उस पर पुलिस को जो भी काम करना है वो करके कोर्ट तक लेकर जाना है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल होगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

समस्तीपुर हत्याकांड पर सियासत: बता दें कि बिहार के समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह शख्स मौत से पहले हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिख रहा था. मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के आरिफ हत्याकांड को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, पीड़ित परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.