ETV Bharat / city

बोचहां उपचुनाव में BJP की हार पर CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा

बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) के नतीजों पर बीजेपी को मिली करारी हार पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश में बढ़ रहे कोरोना केस पर भी चिंता जाहिर की है. पढ़ें ये रिपोर्ट..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:27 PM IST

पटना: बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Results) में बीजेपी को मिली हार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, जिसको वोट दे, उसमें हम क्या प्रतिक्रिया दें. बोचहां उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार बेबी देवी को 36652 मतों से हराया. राजद को कुल 83562 मत मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 45909 मत मिले हैं. वीआईपी पार्टी के खाते में 29279 मत पड़े हैं. वहीं, प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने के सवाल पर नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से बचते दिखे.

ये भी पढ़ें- बोले सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय- 'एक नेता की अनदेखी बोचहां में भाजपा को पड़ी भारी'

सीएम नीतीश (CM Nitish On increasing Corona Case) ने देश में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर कहा कि अभी कभी एक केस मिल रहा है, कभी दो केस मिल रहा है, लोग ठीक हो जा रहे हैं, सारी तैयारी है. फिर से कोरोना का दौरा आ सकता है, इसलिए अलर्टनेस बहुत ज्यादा है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट हम लोग कर रहे हैं.

''कोरोना तो एक जगह है, इस बार गर्मी भी बहुत ज्यादा है, इसलिए बाकी बीमारियों का भी खतरा है. लोगों को अवेयर किया जा रहा है और AES को लेकर पूरी तैयारी की गई है. बिहार में अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन कुछ केस अभी भी मिल रहे हैं. औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह और उनकी पत्नी भी हाल में कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, इसके साथ दिल्ली सहित कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़े हैं और इसलिए बिहार में भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बढ़ते कोरोना केस खतरे की घंटी: बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस बीमारी से पीड़ित चार और लोगों की मौत हो गयी. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,42,097 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,751 पर पहुंच गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 192 की वृद्धि हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Results) में बीजेपी को मिली हार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, जिसको वोट दे, उसमें हम क्या प्रतिक्रिया दें. बोचहां उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार बेबी देवी को 36652 मतों से हराया. राजद को कुल 83562 मत मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 45909 मत मिले हैं. वीआईपी पार्टी के खाते में 29279 मत पड़े हैं. वहीं, प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने के सवाल पर नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से बचते दिखे.

ये भी पढ़ें- बोले सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय- 'एक नेता की अनदेखी बोचहां में भाजपा को पड़ी भारी'

सीएम नीतीश (CM Nitish On increasing Corona Case) ने देश में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर कहा कि अभी कभी एक केस मिल रहा है, कभी दो केस मिल रहा है, लोग ठीक हो जा रहे हैं, सारी तैयारी है. फिर से कोरोना का दौरा आ सकता है, इसलिए अलर्टनेस बहुत ज्यादा है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट हम लोग कर रहे हैं.

''कोरोना तो एक जगह है, इस बार गर्मी भी बहुत ज्यादा है, इसलिए बाकी बीमारियों का भी खतरा है. लोगों को अवेयर किया जा रहा है और AES को लेकर पूरी तैयारी की गई है. बिहार में अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन कुछ केस अभी भी मिल रहे हैं. औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह और उनकी पत्नी भी हाल में कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, इसके साथ दिल्ली सहित कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़े हैं और इसलिए बिहार में भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बढ़ते कोरोना केस खतरे की घंटी: बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस बीमारी से पीड़ित चार और लोगों की मौत हो गयी. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,42,097 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,751 पर पहुंच गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 192 की वृद्धि हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.