ETV Bharat / city

बिहार में लाउडस्‍पीकर विवाद पर सियासी संग्राम, CM नीतीश बोले- 'यह सब फालतू है' - Patna Latest News

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के बाद जिस तरह से मंदिर और मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतारे जा रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार के फैसले ने अब बिहार की राजनीति का तापमान भी बढ़ा दिया है. बिहार में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक घमासान (Loudspeaker Controversy in Bihar) जारी हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:32 PM IST

पटना: लाउडस्पीकर विवाद अब उत्तर प्रदेश के बाद बिहार पहुंच गया है. धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने लाउडस्पीकर हटाए जाने की वकालत की है, लेकिन, गठबंधन की मजबूरी जता रहे हैं. बिहार के मंत्री और बीजेपी नेताओं ने कहा कि यहां भी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे. इस बीच, लाउडस्‍पीकर विवाद को लेकर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान (CM Nitish on loudspeaker controversary in Bihar ) दिया है.

ये भी पढ़ें : इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'

बिहार में लाउडस्पीकर विवाद पर सियासी तापमान बढ़ा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लाउड स्पीकर बैन की बात करना फालतू है. नीतीश ने कहा कि, ''बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं है. यह सब फालतू चीज है, जिसको जो कहना है कहे. हम सहमत नहीं हैं.'' बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह चुके है कि, पूजा के नाम पर विवाद करने वालों का धर्म से कोई मतलब नहीं. इस विषय पर विवाद करने वाला सही आदमी नहीं हो सकता.

लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री जनक राम ने क्या कहा? : बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का असर बिहार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संविधान बड़ा है, न कि कोई धर्म. अगर न्याय प्रिय शासन देना है, तो कानून के अनुसार चलना होगा. ऐसे में अगर कोई कानून आता है तो लाउडस्पीकर जरूर हटाए जाएंगे. साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा हो तो इस पर सदन में चर्चा होगी. आम सहमति बनेगी और नियम संगत काम होगा.

लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले संजय सरावगी? : वहीं दरभंगा नगर से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने राज्य सरकार से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने और तेज आवाज में अजान पढ़े जाने पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा की गई. इसकी वजह से दरभंगा टावर चौक पर जाम लग गया था.

''इस संबंध में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से रोक है. सड़क पर नमाज पढ़ने से भी आम लोगों को काफी परेशानी होती है. दरभंगा टावर चौक पर लोग दरी बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं. इस वजह से सड़क जाम हो गई. यहां लाउडस्पीकर पर मस्जिद से तेज आवाज में अजान हो रहा था. जिसकी वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हुई. ऐसे मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतरवा देना चाहिए. न सिर्फ मस्जिदों से बल्कि हर तरह के धार्मिक स्थलों से इस तरह की तेज आवाज पर रोक लगाई जानी चाहिए. " - संजय सरावगी, बीजेपी विधायक, दरभंगा नगर

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री बोले- 'कानून बनाकर बिहार में मंदिर-मस्जिद से हटेंगे लाउडस्पीकर'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: लाउडस्पीकर विवाद अब उत्तर प्रदेश के बाद बिहार पहुंच गया है. धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने लाउडस्पीकर हटाए जाने की वकालत की है, लेकिन, गठबंधन की मजबूरी जता रहे हैं. बिहार के मंत्री और बीजेपी नेताओं ने कहा कि यहां भी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे. इस बीच, लाउडस्‍पीकर विवाद को लेकर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान (CM Nitish on loudspeaker controversary in Bihar ) दिया है.

ये भी पढ़ें : इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'

बिहार में लाउडस्पीकर विवाद पर सियासी तापमान बढ़ा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लाउड स्पीकर बैन की बात करना फालतू है. नीतीश ने कहा कि, ''बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं है. यह सब फालतू चीज है, जिसको जो कहना है कहे. हम सहमत नहीं हैं.'' बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह चुके है कि, पूजा के नाम पर विवाद करने वालों का धर्म से कोई मतलब नहीं. इस विषय पर विवाद करने वाला सही आदमी नहीं हो सकता.

लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री जनक राम ने क्या कहा? : बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का असर बिहार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संविधान बड़ा है, न कि कोई धर्म. अगर न्याय प्रिय शासन देना है, तो कानून के अनुसार चलना होगा. ऐसे में अगर कोई कानून आता है तो लाउडस्पीकर जरूर हटाए जाएंगे. साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा हो तो इस पर सदन में चर्चा होगी. आम सहमति बनेगी और नियम संगत काम होगा.

लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले संजय सरावगी? : वहीं दरभंगा नगर से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने राज्य सरकार से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने और तेज आवाज में अजान पढ़े जाने पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा की गई. इसकी वजह से दरभंगा टावर चौक पर जाम लग गया था.

''इस संबंध में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से रोक है. सड़क पर नमाज पढ़ने से भी आम लोगों को काफी परेशानी होती है. दरभंगा टावर चौक पर लोग दरी बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं. इस वजह से सड़क जाम हो गई. यहां लाउडस्पीकर पर मस्जिद से तेज आवाज में अजान हो रहा था. जिसकी वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हुई. ऐसे मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतरवा देना चाहिए. न सिर्फ मस्जिदों से बल्कि हर तरह के धार्मिक स्थलों से इस तरह की तेज आवाज पर रोक लगाई जानी चाहिए. " - संजय सरावगी, बीजेपी विधायक, दरभंगा नगर

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री बोले- 'कानून बनाकर बिहार में मंदिर-मस्जिद से हटेंगे लाउडस्पीकर'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.