पटना: वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह एक दिन पहले 20 दिसंबर को 92 वर्ष के हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोतीलाल वोरा उन वरिष्ठतम राजनेताओं में से थे, जिनके पास व्यापक प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वोरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: कैमूरः युवती ने किया हंगामा कहा, मेरी है दुकान! नगर परिषद की दुकान खरीद-बिक्री का मामला
मोतीलाल वोरा 1972 से 1990 तक छह बार मध्य प्रदेश में विधायक चुने गए. इसके बाद 1993 से 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पद पर रहे. 1998 में वोरा 12वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए.