पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) छठ पूजा ( Chhath Puja ) को लेकर गंगा घाटों का एक बार फिर से जायजा लेंगे. पटना जिले के नासरीगंज से पटना सिटी तक के घाटों का वोट से जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री 27 अक्टूबर को भी गंगा घाटों का जायजा लिया था और अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे.
छठ पूजा को लेकर किस तरह की तैयारी अब तक हुई है और पहले जो निर्देश दिया था, उसका कहां तक पालन हुआ है, उस सब को देखेंगे और उसी के हिसाब से आगे फिर दिशा निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhoti Diwali 2021: छोटी दिवाली आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
इस बार गंगा में पानी काफी अधिक है और पिछले दो-तीन दिनों में पानी तेजी से घट भी रहा है और इसके कारण कई घाट पर दलदल की स्थिति है. हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से लगातार काम हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खुद जायजा लेकर छठ व्रतियों और गंगा घाट पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर दिशा-निर्देश देंगे.
बता दें कि पिछले साल गंगा घाटों पर प्रशासन ने छठ करने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहने के कारण गंगा घाटों पर छठ होगा. मुख्यमंत्री एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गंगा घाटों का जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ें- छोटी दिवाली के दिन होती है यमराज की पूजा, जानिए इसकी पौराणिक कथा
गंगा घाटों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय भी जाएंगे. विधानसभा उपचुनाव में जदयू को दोनों सीट पर फिर से जीत मिली है तो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और शाम में मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक भी करेंगे. कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले भी आज हो सकते हैं. विधानसभा उपचुनाव के कारण पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है.