पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आईएएस हरजोत कौर के कंडोम वाले विवादित जवाब देने पर प्रतिक्रिया दी (CM Nitish Kumar Reaction On Harjot Kaur Statement) है. यूनिसेफ महिला विकास निगम के कार्यक्रम में जिस प्रकार से हरजोत कौर ने बात कही है और वह वायरल हुआ, उसको लेकर मामला तूल पकड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि एक-एक चीज को हम देख रहे हैं, दिल्ली के कुछ अखबारों में भी खबर छपी है. हम हर चीज पर नजर बनाए रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- छात्रा ने पूछा सवाल तो IAS अफसर बोलीं- 'आज सैनिटरी पैड मांग रही हो.. कल जींस पैंट मांगोगी'
'जब यहां आ रहे थे तो मुझे इसकी जानकारी मिली है. पूरे मामल में हम एक-एक चीज को देख रहे हैं. हम भी कार्यक्रम में जाते रहे हैं, कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को धक्का लगा है तो इसको लेकर वहीं से कुछ जारी हुआ था. उसको लेकर जो बातें आ रही हैं, एक एक चीज को देखा जा रहा है. यदि कुछ भी मामला हुआ तो एक्शन लेंगे, चिंता मत कीजिए.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
वरिष्ठ IAS हरजोत कौर के सवाल पर मचा बवाल : आईएएस हरजोत कौर के कंडोम वाले विवादित जवाब देने पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने संज्ञान लिया है. NCW ने आईएएस के इस जवाब को लेकर नोटिस जारी किया है. अब सीएम नीतीश कुमार ने भी मामले में एक्शन लेने की बात कही है. गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने बुधवार को यहां कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाबों से विवाद खड़ा कर दिया. महिला अधिकारी को महिला आयोग नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. आईएएस हरजोत कौर को पत्र लिखकर उनकी अनुचित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
महिला आयोग ने हरजोत कौर से मांगा जवाब : आपको बता दें कि बुधवार को राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation) द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. छात्रा ने सैनिटरी पैड की मांग की तो वह जींस पैंट, जूते और परिवार नियोजन की बात करने लगी.
क्या कहा था - "आज सेनेटरी पैड मांग रही हो कल को जींस पैंट मांगोगी. परसों सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन के लिए साधन भी मुफ्त में मांग करोगी. सरकार से लेने की जरूरत क्यों है, यह सोच गलत है और कुछ खुद भी किया करो." -हरजोत कौर बम्हरा, WCDC एमडी