ETV Bharat / city

बाढ़ में CM नीतीश ने की जमीनी हकीकत की पड़ताल, लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं - etv bharat

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधे संपर्क साध रहे हैं. इसी दौरान बाढ़ लोकसभा क्षेत्र में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Barh Lok Sabha Constituency) ने भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी और फीडबैक भी लिया है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:58 PM IST

पटना: बाढ़ लोकसभा क्षेत्र (पुराना) का भ्रमण कार्यक्रम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत पोखरपर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री इसके अलावा घोसबरी, हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा, पंडारक प्रखंड के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया. लोगों से मुलाकात की और फीडबैक भी लिया है. साथ ही नीतीश कुमार ने उनकी समस्याओं को भी सुना.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल

''आप लोग लगातार हम लोगों को पांच बार एमपी बनाए. हम तो सेवा करते रहे मिलते रहे सब अलग बात है. लेकिन, पिछलो 16 सालों से हमको बिहार की सेवा करने का मौका मिला तो दूर दूर ही कहीं जा पाते हैं, लेकिन मेरे मन में होता था कि जब हम इतना दिन आपके पास में आते जाते रहे, तो हमारे मन में आया कि जब हम सेवा कर ही रहे हैं बिहार की तो हम अपने पुराने लोगों के इलाके में जाएंगे, सबको नमस्कार करेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका निजी कार्यक्रम है, क्योंकि अभी विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता नहीं होती तो बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता. 5 बार आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया है, लेकिन पिछले कई सालों से बिहार की जिम्मेवारी संभालने के कारण आप लोगों के बीच नहीं आ सका हूं.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक नयी यात्रा की शुरुआत की है. समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के बाद अब मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. 12 मार्च से 14 मार्च तक 3 दिन में वो मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के कई इलाकों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों में लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं. सीएम नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति पर भी पड़ेगा उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम का असर!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बाढ़ लोकसभा क्षेत्र (पुराना) का भ्रमण कार्यक्रम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत पोखरपर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री इसके अलावा घोसबरी, हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा, पंडारक प्रखंड के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया. लोगों से मुलाकात की और फीडबैक भी लिया है. साथ ही नीतीश कुमार ने उनकी समस्याओं को भी सुना.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल

''आप लोग लगातार हम लोगों को पांच बार एमपी बनाए. हम तो सेवा करते रहे मिलते रहे सब अलग बात है. लेकिन, पिछलो 16 सालों से हमको बिहार की सेवा करने का मौका मिला तो दूर दूर ही कहीं जा पाते हैं, लेकिन मेरे मन में होता था कि जब हम इतना दिन आपके पास में आते जाते रहे, तो हमारे मन में आया कि जब हम सेवा कर ही रहे हैं बिहार की तो हम अपने पुराने लोगों के इलाके में जाएंगे, सबको नमस्कार करेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका निजी कार्यक्रम है, क्योंकि अभी विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता नहीं होती तो बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता. 5 बार आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया है, लेकिन पिछले कई सालों से बिहार की जिम्मेवारी संभालने के कारण आप लोगों के बीच नहीं आ सका हूं.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक नयी यात्रा की शुरुआत की है. समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के बाद अब मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. 12 मार्च से 14 मार्च तक 3 दिन में वो मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के कई इलाकों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों में लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं. सीएम नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति पर भी पड़ेगा उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम का असर!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.