पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह की ओर से मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया गया. भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में काफी शिकायतें आती है. पिछले सप्ताह भी बड़ी संख्या में लोग जमीन विवाद से संबंधित मामले लेकर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार
बिहार सरकार की ओर से ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जमीन विवाद के निपटारे के लिए लेकिन उसके बावजूद यह समस्या कम नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री की बैठक में भूमि विवाद से संबंधित मामले का किस प्रकार निपटारा हो रहा है उसकी रिपोर्ट लिए और जो दिशा-निर्देश दिया था उस पर काम हो रहा है कि नहीं उसकी भी जानकारी ली. विभाग की ओर से बताया गया कि वो आगे की रणनीति भी तैयार कर रहे हैं. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री
ये भी पढ़ें- दो जुआरियों के झगड़े में गई मासूम की जान, जांच में जुटी पुलिस