ETV Bharat / city

'जनता दरबार' में CM नीतीश: सुनी 106 लोगों की शिकायतें, दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश - Monsoon Session Of Parliament

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ( कुमार तीसरे सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' का आयोजन किया. इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से 106 लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से नीतीश से अवगत कराया. सीएम नीतीश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

janta_darbar
janta_darbar
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:55 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' ( CM Nitish In Janta Darbar ) कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 106 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यकम' में सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, गन्ना (उद्योग), सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, उद्योग, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जन-सम्पर्क एवं वाणिज्यकर विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- पेगासस रिपोर्ट पर नीतीश- ये सब गंदी बात है, किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरे सोमवार को जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायतों को सुना. इसमें खगड़िया के परबत्ता से आये सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. वे बहुत ही गरीब हैं और झोपड़ी में रहते हैं. उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. कारण यह बताया गया है कि मेरे यहां लैंडलाइन नंबर मौजूद है, जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है. शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को कहा कि पूरे मामले को देखिए और इन्हें जल्द इन्हें लाभ दिलाएं.

देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के प्रमोद कुमार ने कोरोना से हुई मौत पर अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिल पाने की शिकायत की. वहीं मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के सुधीर कुमार ने बाढ़ में हुए फसल की क्षति की मांग की.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर CM नीतीश- होनी चाहिए फिर से बातचीत, सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड की मीना देवी ने कहा कि राशन कार्ड खो जाने के कारण अंत्योदय योजना का उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को इन्हें सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के आलोक कुमार ने अपने गांव के पास सड़क निर्माण को पूरा कराने की मांग की. वहीं जहानाबाद के रतनीफरीदपुर प्रखंड के अजय कुमार ने अपने गांव में अधूरी पड़ी विकास कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया है कि सभी गांवों को सड़क से जोड़ना है. पहले भी कई ऐसी शिकायत आई तो हमने इस पर कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद भी इस तरह की शिकायत मिल रही है. मुख्यमंत्री ने इस पर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत पर CM नीतीश- 'रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया'

कटिहार की तनुजा विश्वास ने फैमिली पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड की सुशीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने के संबंध में अपनी शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

दरभंगा सदर प्रखंड के राजू राज ने शिकायत की कि नल-जल योजना और पक्की सड़क सह नाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने के कारण मोहल्ले को जलजमाव एवं शुद्ध पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है.

वहीं, पूर्णिया जिले के सतुल्ला ने वार्ड में नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए पंचायती राज विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रजनीश कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि एक सड़क के निर्माण में दो विधान पार्षदों का फंड लगने के बावजूद आज तक सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इस मामले को योजना एवं विकास और पंचायती राज विभाग के साथ समीक्षा कर समुचित कार्रवाई करें.

रोहतास से आए एक युवक ने कहा कि खेतों के ऊपर से जर्जर तार गया है. यहां पर लगाया गया ट्रांसफर्मर भी काफी पुराना है. तार के लटके होने की वजह से फसल काटने में डर भी लगता है. कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया गया.

शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर तार की स्थिति तो अब नहीं है, सभी जगहों पर तार बदले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को इस पर संज्ञान लेने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे शीघ्र ठीक कराया जाए.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' ( CM Nitish In Janta Darbar ) कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 106 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यकम' में सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, गन्ना (उद्योग), सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, उद्योग, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जन-सम्पर्क एवं वाणिज्यकर विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- पेगासस रिपोर्ट पर नीतीश- ये सब गंदी बात है, किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरे सोमवार को जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायतों को सुना. इसमें खगड़िया के परबत्ता से आये सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. वे बहुत ही गरीब हैं और झोपड़ी में रहते हैं. उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. कारण यह बताया गया है कि मेरे यहां लैंडलाइन नंबर मौजूद है, जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है. शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को कहा कि पूरे मामले को देखिए और इन्हें जल्द इन्हें लाभ दिलाएं.

देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के प्रमोद कुमार ने कोरोना से हुई मौत पर अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिल पाने की शिकायत की. वहीं मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के सुधीर कुमार ने बाढ़ में हुए फसल की क्षति की मांग की.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर CM नीतीश- होनी चाहिए फिर से बातचीत, सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड की मीना देवी ने कहा कि राशन कार्ड खो जाने के कारण अंत्योदय योजना का उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को इन्हें सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के आलोक कुमार ने अपने गांव के पास सड़क निर्माण को पूरा कराने की मांग की. वहीं जहानाबाद के रतनीफरीदपुर प्रखंड के अजय कुमार ने अपने गांव में अधूरी पड़ी विकास कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया है कि सभी गांवों को सड़क से जोड़ना है. पहले भी कई ऐसी शिकायत आई तो हमने इस पर कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद भी इस तरह की शिकायत मिल रही है. मुख्यमंत्री ने इस पर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत पर CM नीतीश- 'रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया'

कटिहार की तनुजा विश्वास ने फैमिली पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड की सुशीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने के संबंध में अपनी शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

दरभंगा सदर प्रखंड के राजू राज ने शिकायत की कि नल-जल योजना और पक्की सड़क सह नाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने के कारण मोहल्ले को जलजमाव एवं शुद्ध पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है.

वहीं, पूर्णिया जिले के सतुल्ला ने वार्ड में नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए पंचायती राज विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रजनीश कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि एक सड़क के निर्माण में दो विधान पार्षदों का फंड लगने के बावजूद आज तक सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इस मामले को योजना एवं विकास और पंचायती राज विभाग के साथ समीक्षा कर समुचित कार्रवाई करें.

रोहतास से आए एक युवक ने कहा कि खेतों के ऊपर से जर्जर तार गया है. यहां पर लगाया गया ट्रांसफर्मर भी काफी पुराना है. तार के लटके होने की वजह से फसल काटने में डर भी लगता है. कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया गया.

शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर तार की स्थिति तो अब नहीं है, सभी जगहों पर तार बदले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को इस पर संज्ञान लेने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे शीघ्र ठीक कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.