पटना : आज पूरे देश में चित्रगुप्त पूजा (Chitragupta Puja 2021) धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना में कई जगहों पर कायस्थ समाज ने भी इस पूजा का आयोजन किया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गर्दनीबाग ठाकुरबारी पहुंचकर चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना की और प्रसाद लिया.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज की दी बधाई
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठाकुरबारी में स्थित चित्रगुप्त भगवान के अलावा अन्य भगवानों की भी पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबारी आते हैं. इस बार भी वह गर्दनीबाग ठाकुरबारी पहुंचकर पूजा में शामिल हुए.
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज के पावन पर्व के अवसर पर समस्त बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने बिहारवासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ने अपने संदेश में कहा है कि ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा एवं आराधना से लोगों में पढ़ने लिखने की अभिरुचि बढ़ती है. बढ़ती हुई अभिरुचि के फलस्वरूप बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैलेगा. आज का युग ज्ञान का युग है, सब के प्रयास से बिहार सुखी उन्नत और समृद्ध बनेगा.
बता दें कि भगवान चित्रगुप्त की श्रद्धा भाव के साथ पूजा हो रही है. इस अवसर पर कायस्थ समाज के कुलदेवता कहे जाने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना को लेकर कायस्थों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं, भाई बहन के बीच अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज दिवाली के 2 दिन बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं.
यह भी पढ़ें- भोजपुर: जिले में धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा, कायस्थ समाज के लोगों नें गरीबों में वितरित किया सिलाई मशीन