ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड: CM नीतीश ने किया पीड़ितों को 1-1 लाख की मदद का ऐलान - etv bharat bihar news

बीते साल नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (Muzaffarpur Ankhfodwa kand) के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के पीड़ितों के लिए बिहार सरकार ने एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर..

CM नीतीश
CM नीतीश
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:54 PM IST

पटनाः मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड (Unsuccessful Cataract Surgery in Muzaffarpur) मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अस्पताल की लापरवाही के कारण आंख गंवाने वाले 19 लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ितों को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि उपलब्ध करा दी गई है. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह सहायता राशि अविलंब पीड़ितों को मुहैया करा दें. पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के 9, पूर्वी चंपारण के 2, शिवहर के 2, वैशाली के 3, समस्तीपुर के 1, छपरा के 1 और पश्चिमी चंपारण जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं. इन सभी को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए 25 लोगों की आंखें हुई खराब, निकालनी पड़ी 4 की आंखें

बता दें कि पिछले साल 22 नवंबर से 27 नवंबर के बीच मुजफ्फरपुर आई अस्पताल जूरन छपरा रोड नंबर-2 के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी. यह मामला काफी तूल पकड़ा था. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था. इस मामले के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने सरकार को हलफनामा देने का भी निर्देश दिया था.

वहीं, विपक्ष ने भी इस मुद्दे को काफी तूल दिया था. सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल होने लगे थे. इसके बाद जब सीएम नीतीश कुमार अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली गए थे, तब भी यह सवाल उठा था कि उन्होंने सूबे में ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की, कि खुद अपनी आंख का इलाज अपने राज्य में ही करवा सकें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड (Unsuccessful Cataract Surgery in Muzaffarpur) मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अस्पताल की लापरवाही के कारण आंख गंवाने वाले 19 लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ितों को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि उपलब्ध करा दी गई है. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह सहायता राशि अविलंब पीड़ितों को मुहैया करा दें. पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के 9, पूर्वी चंपारण के 2, शिवहर के 2, वैशाली के 3, समस्तीपुर के 1, छपरा के 1 और पश्चिमी चंपारण जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं. इन सभी को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए 25 लोगों की आंखें हुई खराब, निकालनी पड़ी 4 की आंखें

बता दें कि पिछले साल 22 नवंबर से 27 नवंबर के बीच मुजफ्फरपुर आई अस्पताल जूरन छपरा रोड नंबर-2 के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी. यह मामला काफी तूल पकड़ा था. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था. इस मामले के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने सरकार को हलफनामा देने का भी निर्देश दिया था.

वहीं, विपक्ष ने भी इस मुद्दे को काफी तूल दिया था. सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल होने लगे थे. इसके बाद जब सीएम नीतीश कुमार अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली गए थे, तब भी यह सवाल उठा था कि उन्होंने सूबे में ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की, कि खुद अपनी आंख का इलाज अपने राज्य में ही करवा सकें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.