पटना: सोमवार को सीएम नीतीश की पहली वर्चुअल रैली में संबोधन का रिकॉर्ड बना. ढाई घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री लगातार बोलते रहे. इस दौरान उन्होंने 15 सालों में अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.
लालू और तेजस्वी पर निशाना
सीएम ने सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा और अल्पसंख्यक हर वर्ग के लिए जो भी काम किए गए, उसे जनता के बीच रखने की कोशिश की. इसी के साथ ही संबोधन के बीच में उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना निशाना भी साधा.
बिहार विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल
कहा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत हाथों में सत्ता जाने पर फिर से बिहार में सब कुछ गड़बड़ हो जाएगा. नई पीढ़ी को पुरानी बात बताना इसलिए और भी ज्यादा जरूरी है.
विकास के हर क्षेत्र की चर्चा
जेडीयू कार्यालय के नए कर्पूरी सभागार में मुख्यमंत्री ने अपने लंबे संबोधन में सरकार की ओर से किए गए सभी कामों की चर्चा की. कोरोना के समय नीतीश सरकार जो कदम उठा रही है उसे भी बताया. साथ ही बाढ़ राहत के लिए सरकार जो काम कर रही है उसकी भी जानकारी दी.
कानून व्यवस्था पर गिनवाई उपलब्धियां
कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां दोहराई. अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए भागलपुर दंगा से लेकर मदरसा शिक्षकों और कब्रिस्तान की घेराबंदी तक की चर्चा की. मुख्यमंत्री ने अपने लंबे संबोधन में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जिसपर जिक्र न किया हो.
तेजप्रताप-ऐश्वर्या प्रकरण पर टिप्पणी
संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप-ऐश्वर्या प्रकरण पर पहली बार टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि परिवार का मामला है मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं. दारोगा राय की पौत्री के साथ इन लोगों ने क्या किया. लोग शिक्षा पर बात करते हैं, और एक पढ़ी लिखी लड़की के साथ इन लोगों ने कैसा व्यवहार किया.
लाइव प्लेटफार्म के लिए संजय झा को बधाई
मुख्यमंत्री ने जेडीयू के लाइव प्लेटफार्म पर अपना संबोधन किया. इसे तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा को बधाई भी दी. लेकिन संबोधन के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर नारेबाजी कर जेडीयू कार्यालय के बाहर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.
पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़
सीएम नीतीश के लंबे संबोधन के बावजूद पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के निकलने का इंतजार करते रहे. कई बारिश में भींग गए और जब सीएम बाहर निकले तो समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
चुनावी शंखनाद
मुख्यमंत्री ने पार्टी के कार्यक्रमों की भी चर्चा की. पिछले दिनों पार्टी की ओर से वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ, उसके बारे में भी बताया.आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि सेवा करने का मौका मिला तो आगे और विकास का काम करेंगे.