पटना: पटना कॉलेज में दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान छात्रों द्वारा बमबाजी की भी सूचना मिल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह पटना कॉलेज के दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बमबाजी भी की. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद सभी छात्र मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.
कई वाहनों को भी किया क्षतिग्रस्त
गौरतलब है कि पटना कॉलेज हमेशा दो छात्र गुटों के बीच झड़प का पर्याय बनता जा रहा है. आए दिन दो छात्र गुटों में मारपीट और बमबाजी की सूचनाएं मिलती रही है. फिलहाल, पुलिस विभिन्न हॉस्टल में छापेमारी कर रही है. घटना के दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की भी सूचना मिल रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.