पटनाः लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की रविवार को पहली बरसी है. राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर समारोह मनाने की जोर-शोर से तैयारी है. इसको लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद काफी सक्रिय हैं. दिल्ली से पटना लौटते वक्त चिराग ने पत्रकारों को कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अब तक उन्हें वक्त नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें- रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ
चिराग पासवान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर बरसी में आने के लिए निमंत्रण देना चाहते थे, लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला है. लोजपा सांसद ने कहा कि रामविलास पासवान दलितों के बड़े नेता थे और सबके लिए उनके मन में समान विचार था. इसीलिए जनता और आम आदमी उनको अधिक चाहती थी. वे पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने बेटे के समान मानते थे.
चिराग ने मुख्यमंत्री से वक्त नहीं मिल पाने के बाद भी उन्हें रविवार को आयोजित बरसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही उनसे नहीं मिलें, लेकिन दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि जरूर दें.
इसे भी पढ़ें- रामविलास पासवान की बरखी में भाग लेंगे पारस गुट के नेता, वीणा देवी बोलीं- जरूर शामिल होऊंगी
वहीं, राजधानी पटना में रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की मूर्ति लगाए जाने की तेजस्वी यादव की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि इनकी प्रतिमा स्थापित की जाए. इससे आने वाली पीढ़ियां इन्हें जान सकेंगी.