ETV Bharat / city

पटना: गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, दूसरे की तलाश जारी - etv bihar news in hindi

बिहार के पटना में दो दर्दनाक हादसा हुआ है. रैली गंगा घाट पर नहाने के दौरान किशोर की मौत हो गयी. वहीं सीढ़ी घाट में गंगा नदी में 4 साल का बच्चा डूब गया. गोताखोर उसे तलाशने में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

patna Latest news
patna Latest news
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:48 PM IST

पटना: एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गंगा घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर अभिषेक कुमार की डूबने से मौत हो गई. परिजन बताते हैं कि अष्टमी को लेकर अभिषेक गंगा का जल लाने के लिए गंगा घाट गया था. तभी ये हादसा हुआ. वहीं बाढ़ थाना क्षेत्र (Barh Police Station Area) के शनि मंदिर के पास स्थित सीढ़ी घाट में गंगा नदी में एक 4 साल का बच्चा डूब गया. बच्चे की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस (Barh Police) एवं अंचल कार्यालय के कर्मी सीढ़ी घाट पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- बांका: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मातम

बताया जा रहा है कि अभिषेक गंगा में स्नान कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी पर एनटीपीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक अभिषेक उर्फ गोलू घर का इकलौता वारिस था.

वहीं सीढ़ी घाट में हुए दूसरी घटना के बार में बताया जाता है कि पिंटू कुमार के मामा रवि कुमार ने बताया कि पिंटू अपनी नानी के घर काली स्थान मलाही आया हुआ था. उसकी मां सोनी देवी और उसकी नानी दोनों कपड़ा धोने के लिए सीढ़ी घाट गई थी. दोनों कपड़ा धो रही थी इसी दौरान पिंटू कुमार एक साड़ी से लपटाकर गंगा नदी में गिर गया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान 7 बच्चे डूबे, 4 बाल-बाल बचे, 3 की तलाश जारी

पिंटू कुमार बाढ़ थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर गांव का रहने वाला है. जैसे ही सूचना उसके घरवालों को मिली घर में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. समाचार मिलने तक बच्चे का को बरामद नहीं किया जा सका था. गोताखोर भी अंधेरे के कारण फिलहाल बच्चे को नहीं ढूढ़ पा रहे हैं. अब सुबह का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन जिस तरीके से घटना हुई है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. मां और नानी के सामने ही चार साल का बच्चा गंगा में समा गया.

यह भी पढ़ें- गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

पटना: एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गंगा घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर अभिषेक कुमार की डूबने से मौत हो गई. परिजन बताते हैं कि अष्टमी को लेकर अभिषेक गंगा का जल लाने के लिए गंगा घाट गया था. तभी ये हादसा हुआ. वहीं बाढ़ थाना क्षेत्र (Barh Police Station Area) के शनि मंदिर के पास स्थित सीढ़ी घाट में गंगा नदी में एक 4 साल का बच्चा डूब गया. बच्चे की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस (Barh Police) एवं अंचल कार्यालय के कर्मी सीढ़ी घाट पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- बांका: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मातम

बताया जा रहा है कि अभिषेक गंगा में स्नान कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी पर एनटीपीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक अभिषेक उर्फ गोलू घर का इकलौता वारिस था.

वहीं सीढ़ी घाट में हुए दूसरी घटना के बार में बताया जाता है कि पिंटू कुमार के मामा रवि कुमार ने बताया कि पिंटू अपनी नानी के घर काली स्थान मलाही आया हुआ था. उसकी मां सोनी देवी और उसकी नानी दोनों कपड़ा धोने के लिए सीढ़ी घाट गई थी. दोनों कपड़ा धो रही थी इसी दौरान पिंटू कुमार एक साड़ी से लपटाकर गंगा नदी में गिर गया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान 7 बच्चे डूबे, 4 बाल-बाल बचे, 3 की तलाश जारी

पिंटू कुमार बाढ़ थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर गांव का रहने वाला है. जैसे ही सूचना उसके घरवालों को मिली घर में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. समाचार मिलने तक बच्चे का को बरामद नहीं किया जा सका था. गोताखोर भी अंधेरे के कारण फिलहाल बच्चे को नहीं ढूढ़ पा रहे हैं. अब सुबह का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन जिस तरीके से घटना हुई है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. मां और नानी के सामने ही चार साल का बच्चा गंगा में समा गया.

यह भी पढ़ें- गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.