ETV Bharat / city

VIDEO: 5 साल के बच्चे को कसाई की तरह पीटता रहा टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो ढूंढ रही पुलिस

पटना के धनरूआ में एक सनकी शिक्षक ने मासूम को बेहरमी से पीटकर बेहोश कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण कोचिंग पहुंच गए और शिक्षक की भी जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि शिक्षक को बीपी की परेशानी है. पढ़ें पूरी खबर..

Child Beaten In Patna
Child Beaten In Patna
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 3:11 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के आसपास एक ट्यूशन क्लास में पढ़ाई के दौरान 5 साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया (Child Brutally Beaten In Patna) है. वीडियो में ट्यूशन टीचर की ओर से मासूम बच्चे की लाठी-डंडे से कसाई की तरह पिटाई की जा रही है. बच्चा पिटाई से बचने के लिए गुहार लगाते-लगाते जमीन पर बेहोश होकर गिर जा रहा था. शिक्षक इसके के बाद भी नहीं रुका. इस दौरान शिक्षक बच्चे पर लात-घूसा बरसाते रहे. शिक्षक तब तक पीटते रहे, जब तक कि बच्चा बेहोश नहीं हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान

कई दिनों से ट्यूशन नहीं आने की दी सजा: टीचर पर सनक सवार थी. बताया जा रहा है कि ये बच्चा कई दिनों से ट्यूशन नहीं आ रहा था. अन्य बच्चों में अपने खौफ को सेट करने के लिए बेरहम टीचर 5 साल के मासूम को घर से बुलाकर लाया था. बच्चों के सामने ही उसकी बेरहमी से पिटाई की. पूरी ताकत लगाकर डंडे से उसे पीट रहा था. पीटते पीटते शिक्षक का हाथ झनझना गया. फिर उसने मुक्के से मारना शुरू किया. थककर चूर हो गया तो उसे लिटा-लिटाकर लात से पीटने लगा. बच्चा चीखता रहा. क्लास में दूसरे बच्चे भी डर से रोने लगे. पिटाई से मासूम बच्चा बेहोश हो गया.

''एक बच्चे की पिटाई के वीडियो फुटेज के बारे में मिली है. कोचिंग संस्थान और शिक्षक की पहचान कर ली गई है. संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.''-वैभव शर्मा, एएसपी,मसौढ़ी अनुमंडल

आक्रोशित ग्रामीणों ने की शिक्षक की जमकर धुनाईः बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर धुनाई कर दी. वीडियो को देखने के बाद उस कोचिंग में बढ़ने वाले पूरे मोहल्ले के बच्चे और अभिभावक दहशत में हैं. बताया जाता है कि धनरूआ के वीर ओरियारा स्थित जया पब्लिक स्कूल में जया क्लासेस के तहत बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में दाखिले की तैयारी करायी जाती है. कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है. बीपी हाई होने के कारण शिक्षक ने बच्चे की बेहरमी से पिटाई कर दी.

"छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं. उसको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. पीटने के दौरान उसने ज्यादा पिटाई कर दी, जो पूरी तरह गलत है. पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग संस्थान से निकालने की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने भी उस शिक्षक की पिटाई कर दी है. वह अभी अस्पताल में इलाज करा रहा है."- विकास कुमार, प्रिंसिपल, जया पब्लिक स्कूल धनरूआ

पढ़ें-देखिए जल्लाद मां अपने बच्चों पर किस तरह ढा रही जुल्म, नहीं देख पाएंगे पूरा वीडियो

पटनाः राजधानी पटना के आसपास एक ट्यूशन क्लास में पढ़ाई के दौरान 5 साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया (Child Brutally Beaten In Patna) है. वीडियो में ट्यूशन टीचर की ओर से मासूम बच्चे की लाठी-डंडे से कसाई की तरह पिटाई की जा रही है. बच्चा पिटाई से बचने के लिए गुहार लगाते-लगाते जमीन पर बेहोश होकर गिर जा रहा था. शिक्षक इसके के बाद भी नहीं रुका. इस दौरान शिक्षक बच्चे पर लात-घूसा बरसाते रहे. शिक्षक तब तक पीटते रहे, जब तक कि बच्चा बेहोश नहीं हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान

कई दिनों से ट्यूशन नहीं आने की दी सजा: टीचर पर सनक सवार थी. बताया जा रहा है कि ये बच्चा कई दिनों से ट्यूशन नहीं आ रहा था. अन्य बच्चों में अपने खौफ को सेट करने के लिए बेरहम टीचर 5 साल के मासूम को घर से बुलाकर लाया था. बच्चों के सामने ही उसकी बेरहमी से पिटाई की. पूरी ताकत लगाकर डंडे से उसे पीट रहा था. पीटते पीटते शिक्षक का हाथ झनझना गया. फिर उसने मुक्के से मारना शुरू किया. थककर चूर हो गया तो उसे लिटा-लिटाकर लात से पीटने लगा. बच्चा चीखता रहा. क्लास में दूसरे बच्चे भी डर से रोने लगे. पिटाई से मासूम बच्चा बेहोश हो गया.

''एक बच्चे की पिटाई के वीडियो फुटेज के बारे में मिली है. कोचिंग संस्थान और शिक्षक की पहचान कर ली गई है. संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.''-वैभव शर्मा, एएसपी,मसौढ़ी अनुमंडल

आक्रोशित ग्रामीणों ने की शिक्षक की जमकर धुनाईः बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर धुनाई कर दी. वीडियो को देखने के बाद उस कोचिंग में बढ़ने वाले पूरे मोहल्ले के बच्चे और अभिभावक दहशत में हैं. बताया जाता है कि धनरूआ के वीर ओरियारा स्थित जया पब्लिक स्कूल में जया क्लासेस के तहत बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में दाखिले की तैयारी करायी जाती है. कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है. बीपी हाई होने के कारण शिक्षक ने बच्चे की बेहरमी से पिटाई कर दी.

"छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं. उसको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. पीटने के दौरान उसने ज्यादा पिटाई कर दी, जो पूरी तरह गलत है. पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग संस्थान से निकालने की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने भी उस शिक्षक की पिटाई कर दी है. वह अभी अस्पताल में इलाज करा रहा है."- विकास कुमार, प्रिंसिपल, जया पब्लिक स्कूल धनरूआ

पढ़ें-देखिए जल्लाद मां अपने बच्चों पर किस तरह ढा रही जुल्म, नहीं देख पाएंगे पूरा वीडियो

Last Updated : Jul 4, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.