ETV Bharat / city

पटना: मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश - etv news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बख्तियारपुर के पुराने भवन की जगह नये भवन के निर्माण कार्य को लेकर स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रखंड परिसर के बगल में नये पशु अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरु करने का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:09 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने आज बख्तियारपुर पहुंचकर, बख्तियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार ने उनके क्रियान्वयन की अपडेट स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant in Bakhtiyarpur) के निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया.

ये भी पढें- हल्के में न लें ! पटना में दो दिन के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित, सावधानी हटी तो आएगी तीसरी लहर !

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसका सिविल कार्य 31 मार्च 2022 तक पूर्ण हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसटीपी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. एसटीपी के निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर पहुंचे. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग संस्थानों में लड़कियों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित की गई है.

'हमलोग चाहते हैं कि लड़कियां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आयें. खूब पढ़ें. यहां के बालिका छात्रावासों में बेडों की संख्या और बढ़ायें. एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होने के कारण यहां पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या और बढ़ेगी.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- हद हो गई! नोएडा में करता रहा वैक्सीन लेने की जद्दोजहद, इधर बिहार में लग गई सेकेंड डोज

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिया गया जिसमें महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई. प्रस्तुतीकरण के पश्चात् अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय का एक तरफ से पटना - बख्तियारपुर 4 लेन सड़क से संपर्क है तो दूसरी तरफ पटना- बख्तियारपुर पुरानी एनएच-30 से संपर्क है. इस संपर्क पथ का चौड़ीकरण करायें. दोनों तरफ से आवागमन और आसान हो.

रेल लाइन के नीचे से संपर्क पथ कम चौड़ा है उसके ऊपर आरओबी का निर्माण करायें. उन्होंने कहा कि हमारा यहीं जन्म हुआ है. हमारी इच्छा थी कि बख्तियारपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बने. इंजीनियरिंग कॉलेज अब यहां संचालित हो रहा है. इसे देखकर काफी खुशी मिलती है. मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर के परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की शादी में इमली घोटाने काे नहीं मिला तो साधु यादव का दम घुटने लगा'

मुख्यमंत्री ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नये भवन का निरीक्षण किया. साथ ही मंजू सिन्हा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने श्री गणेश आदर्श संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री को वहां शॉल, पुस्तक और कलम भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री ने शीलभद्र याजी स्मृति भवन जाकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शीलभद्र याजी जी एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय बालकेश्वरी याजी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शहीद नाथुन सिंह यादव पार्क जाकर स्वतंत्रता सेनानी नाथुन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने इस पार्क को और विकसित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने गणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया. गणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डूमर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के डाकबंगला परिसर के गृह वाटिका में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह की आदमकद प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के डाकबंगला भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर बख्तियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- मिलिए बिहार के साइमन बर्जर से.. कांच पर छेनी-हथौड़ी चलाकर करते हैं अनूठी चित्रकारी

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. 'आज कई योजनाओं का हमने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया है और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली है. सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें.' - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

भ्रमण एवं समीक्षा के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- बोले पप्पू यादव- 'बिहार से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के चेहरा थे.. आज भी हैं.'

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के 2 मरीजों का किया गया कॉर्निया ट्रांसप्लांट, IGIMS में 15 का इलाज जारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने आज बख्तियारपुर पहुंचकर, बख्तियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार ने उनके क्रियान्वयन की अपडेट स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant in Bakhtiyarpur) के निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया.

ये भी पढें- हल्के में न लें ! पटना में दो दिन के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित, सावधानी हटी तो आएगी तीसरी लहर !

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसका सिविल कार्य 31 मार्च 2022 तक पूर्ण हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसटीपी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. एसटीपी के निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर पहुंचे. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग संस्थानों में लड़कियों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित की गई है.

'हमलोग चाहते हैं कि लड़कियां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आयें. खूब पढ़ें. यहां के बालिका छात्रावासों में बेडों की संख्या और बढ़ायें. एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होने के कारण यहां पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या और बढ़ेगी.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- हद हो गई! नोएडा में करता रहा वैक्सीन लेने की जद्दोजहद, इधर बिहार में लग गई सेकेंड डोज

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिया गया जिसमें महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई. प्रस्तुतीकरण के पश्चात् अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय का एक तरफ से पटना - बख्तियारपुर 4 लेन सड़क से संपर्क है तो दूसरी तरफ पटना- बख्तियारपुर पुरानी एनएच-30 से संपर्क है. इस संपर्क पथ का चौड़ीकरण करायें. दोनों तरफ से आवागमन और आसान हो.

रेल लाइन के नीचे से संपर्क पथ कम चौड़ा है उसके ऊपर आरओबी का निर्माण करायें. उन्होंने कहा कि हमारा यहीं जन्म हुआ है. हमारी इच्छा थी कि बख्तियारपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बने. इंजीनियरिंग कॉलेज अब यहां संचालित हो रहा है. इसे देखकर काफी खुशी मिलती है. मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर के परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की शादी में इमली घोटाने काे नहीं मिला तो साधु यादव का दम घुटने लगा'

मुख्यमंत्री ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नये भवन का निरीक्षण किया. साथ ही मंजू सिन्हा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने श्री गणेश आदर्श संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री को वहां शॉल, पुस्तक और कलम भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री ने शीलभद्र याजी स्मृति भवन जाकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शीलभद्र याजी जी एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय बालकेश्वरी याजी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शहीद नाथुन सिंह यादव पार्क जाकर स्वतंत्रता सेनानी नाथुन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने इस पार्क को और विकसित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने गणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया. गणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डूमर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के डाकबंगला परिसर के गृह वाटिका में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह की आदमकद प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के डाकबंगला भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर बख्तियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- मिलिए बिहार के साइमन बर्जर से.. कांच पर छेनी-हथौड़ी चलाकर करते हैं अनूठी चित्रकारी

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. 'आज कई योजनाओं का हमने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया है और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली है. सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें.' - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

भ्रमण एवं समीक्षा के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- बोले पप्पू यादव- 'बिहार से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के चेहरा थे.. आज भी हैं.'

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के 2 मरीजों का किया गया कॉर्निया ट्रांसप्लांट, IGIMS में 15 का इलाज जारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.