पटना: उत्तर पश्चिम रेलवे के मेड़ता रोड और खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एन.आई. कार्य के कारण इस रेलखंड से होकर पूर्व मध्य रेल (North Western Railway) से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
आंशिक समापन-
1. दिनांक 16, 19, 20, 22 एवं 23 फरवरी, 2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जयपुर एवं जोधपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
2. दिनांक 18, 21, 22, 24 एवं 25 फरवरी, 2022 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जोधपुर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: टिकट चेकिंग अभियानः बेटिकट यात्रियों पर सख्ती, तीन महीने में पूर्व मध्य रेल ने वसूले 69.35 करोड़ रुपये
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. दिनांक 17, 18 एवं 21 फरवरी 2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-बीकानेर के रास्ते चलायी जायेगी.
2. दिनांक 19, 20 एवं 23 फरवरी 2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते चलायी जायेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति के साथ साथ यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सारे कार्य किए जा रहे हैं. इसी का नतीजा है की ट्रेनों का निरस्त होने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP