ETV Bharat / city

15 साल का जश्न: बिहार के लिए CM नीतीश ने क्या-क्या किया, ये बताएंगे JDU के मंत्री और सांसद - जदयू

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने पर जदयू (JDU) की ओर से 24 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए मंत्रियों और सांसदों को भी जिम्मेवारी दी गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

15 साल का जश्न
15 साल का जश्न
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:52 PM IST

पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने पर 24 नवंबर को जदयू (JDU) की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पटना सहित 40 स्थानों पर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को मुख्य वक्ता की जिम्मेवारी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पटना की जिम्मेवारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?

वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी शेष बचे जिलों में लगाया गया है. मंत्री, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के 15 साल के कामकाज की चर्चा करेंगे और पार्टी की ताकत इस कार्यक्रम के बहाने दिखाएंगे. समदर्शी नेतृत्व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यालय स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.

देखें रिपोर्ट

पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जा रही है और जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसमें कोई चूक ना हो यह भी देखा जा रहा है. सभी प्रभारी मंत्री अपने जिले में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. इसके साथ ही आगे क्या कुछ करना है उसे भी बताएंगे.

ये भी पढ़ें- 'एलजेपी(R) को जनता नकार चुकी है, दिल्ली के अलावा चिराग कहां दिखते हैं'

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस सवाल पर अरविंद निषाद का कहना है कि अभी तक यह तय नहीं है. नीतीश कुमार के अलावा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भी कार्यक्रम में कहीं जिक्र नहीं है.

जदयू के तरफ से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी लेगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी 2024 और 2025 की तैयारी कर रही है. कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश भी करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने पर 24 नवंबर को जदयू (JDU) की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पटना सहित 40 स्थानों पर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को मुख्य वक्ता की जिम्मेवारी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पटना की जिम्मेवारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?

वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी शेष बचे जिलों में लगाया गया है. मंत्री, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के 15 साल के कामकाज की चर्चा करेंगे और पार्टी की ताकत इस कार्यक्रम के बहाने दिखाएंगे. समदर्शी नेतृत्व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यालय स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.

देखें रिपोर्ट

पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जा रही है और जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसमें कोई चूक ना हो यह भी देखा जा रहा है. सभी प्रभारी मंत्री अपने जिले में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. इसके साथ ही आगे क्या कुछ करना है उसे भी बताएंगे.

ये भी पढ़ें- 'एलजेपी(R) को जनता नकार चुकी है, दिल्ली के अलावा चिराग कहां दिखते हैं'

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस सवाल पर अरविंद निषाद का कहना है कि अभी तक यह तय नहीं है. नीतीश कुमार के अलावा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भी कार्यक्रम में कहीं जिक्र नहीं है.

जदयू के तरफ से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी लेगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी 2024 और 2025 की तैयारी कर रही है. कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश भी करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.