ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जीतने के बाद जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल - kusheshwar asthan assembly by election

कुशेश्वरस्थान सीट पर जीत के बाद जदयू कार्यालय में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. जदयू नेताओं का कहना है कि यह विकास को लेकर जनता की जीत है.

जदयू
जदयू
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:53 PM IST

पटनाः कुशेश्वरस्थान सीट (Kusheshwarsthan) पर जीत हासिल करने के बाद जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जदयू कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. एमएलसी और हाल ही में लोजपा से जदयू में शामिल हुए विनोद कुमार सिंह का कहना है कि यह विकास को लेकर जनता की जीत है.

यह भी पढ़ें- खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त

वहीं जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. पार्टी के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव पर निशाना भी साध रहे हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू ने टिकट दिया था और अमन हजारी की जीत हो गई है. कुशेश्वरस्थान से शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद लगातार लीड लिया और बड़े मार्जिन से चुनाव जीती है.

देखें वीडियो

जानकारी दें कि जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को 56,856 वोट मिले हैं. वहीं आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में 47184 वोट आए हैं. लोजपा ( रामविलास ) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. वहीं कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं. जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.

मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए थे. जबकि 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की गई. 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई. इस दौरान मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. कुशेश्वरस्थान में 22 राउंड में मतगणना की गई.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी-जगदानंद पहुंचे कुशेश्वरस्थान और तारापुर, एनडीए के नेताओं ने बोला हमला

कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी.जेडीयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. वहीं आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया था. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया गया था.

यह भी पढ़ें- RJD कार्यालय में जुटे नेता, कहा- 'दोनों सीट पर होगी जीत, इसबार नहीं चलेगी बेईमानी'

2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.

पटनाः कुशेश्वरस्थान सीट (Kusheshwarsthan) पर जीत हासिल करने के बाद जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जदयू कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. एमएलसी और हाल ही में लोजपा से जदयू में शामिल हुए विनोद कुमार सिंह का कहना है कि यह विकास को लेकर जनता की जीत है.

यह भी पढ़ें- खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त

वहीं जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. पार्टी के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव पर निशाना भी साध रहे हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू ने टिकट दिया था और अमन हजारी की जीत हो गई है. कुशेश्वरस्थान से शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद लगातार लीड लिया और बड़े मार्जिन से चुनाव जीती है.

देखें वीडियो

जानकारी दें कि जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को 56,856 वोट मिले हैं. वहीं आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में 47184 वोट आए हैं. लोजपा ( रामविलास ) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. वहीं कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं. जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.

मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए थे. जबकि 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की गई. 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई. इस दौरान मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. कुशेश्वरस्थान में 22 राउंड में मतगणना की गई.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी-जगदानंद पहुंचे कुशेश्वरस्थान और तारापुर, एनडीए के नेताओं ने बोला हमला

कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी.जेडीयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. वहीं आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया था. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया गया था.

यह भी पढ़ें- RJD कार्यालय में जुटे नेता, कहा- 'दोनों सीट पर होगी जीत, इसबार नहीं चलेगी बेईमानी'

2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.