ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पूरे बिहार में मनायी जा रही ईद, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं - eid 2021

गुरुवार पी रात चांद नजर आने के बाद पूरी देश में आज ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है. बिहार में भी ईद कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मनाई जा रही है. सीएम नीतीश ने ईद की शुभकामनाएं प्रदेश के लोगों को दी है.

Patna
ईद-उल-फितर का पर्व
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:57 AM IST

पटनाः गुरुवार को रमजान के आखिरी रोजे की समाप्ति के साथ ही शुक्रवार को मुस्लिमों के सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फितर यानि की ईद पूरे देश में अकीदत के साथ मनाई जा रही है. राज्य में भी ईद-उल-फितर का पर्व आज कोरोना गाहडलाइन को ध्यान में रखकर मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश ने भी ईद की शुभकामनाएं प्रदेश के लोगों को दी हैं.

इसे भी पढ़ेंः मुफ्ती इनायत कासमी की लोगों से अपील, घर पर पढ़ें ईद की नमाज

सीएम ने ही ईद की शुभकामनाएं
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके ईद के त्योहार की बधाइयां दी हैं. उन्होंने ट्विट करके लिखा है कि खुदा सभी पर अपनी रहमतों की बारिश करे.

"ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे. कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें". नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

patna
सीएम नीतीश ने भी ईद की शुभकामनाएं

घर में ही अदा करें नामाज- मौलाना
वहीं पटना के फुलवारी शरीफ में मुस्लमान भाइयों की बिहार-झांरखण्ड और उड़ीसा की बड़ी संस्था ईमारते सरिया के नाजिम मौलाना शिबली कासमी ने चांद का एलान करते हुए बताया कि शुक्रवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. लेकिन यह नमाज कोरोना काल को देखते हुए घरों में ही अदा की जाएगी. घर में अगर चार व्यक्ति से ज्यादा लोग हैं तो दो रकात में नमाज अदा की जाएगी.

मौलाना की अपील- घर में ही अदा करें नामाज

"अगर 4 से कम है तो ईद की नमाज 2 रकात में अदा की जाएगी. मुसलमान भाइयों से आग्रह है कि ईद की नमाज घर में ही अदा करें और कोरोना काल में मीठी सेवइयां खाने के लिए ना तो किसी के घर जाएं और ना ही किसी को अपने घर बुलाएं. ईद की खुशी मनाने के लिए किसी से गले और हाथ भी नहीं मिलाये." मौलाना शिबली कासमी, ईमारते सरिया के नाजिम

पटनाः गुरुवार को रमजान के आखिरी रोजे की समाप्ति के साथ ही शुक्रवार को मुस्लिमों के सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फितर यानि की ईद पूरे देश में अकीदत के साथ मनाई जा रही है. राज्य में भी ईद-उल-फितर का पर्व आज कोरोना गाहडलाइन को ध्यान में रखकर मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश ने भी ईद की शुभकामनाएं प्रदेश के लोगों को दी हैं.

इसे भी पढ़ेंः मुफ्ती इनायत कासमी की लोगों से अपील, घर पर पढ़ें ईद की नमाज

सीएम ने ही ईद की शुभकामनाएं
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके ईद के त्योहार की बधाइयां दी हैं. उन्होंने ट्विट करके लिखा है कि खुदा सभी पर अपनी रहमतों की बारिश करे.

"ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे. कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें". नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

patna
सीएम नीतीश ने भी ईद की शुभकामनाएं

घर में ही अदा करें नामाज- मौलाना
वहीं पटना के फुलवारी शरीफ में मुस्लमान भाइयों की बिहार-झांरखण्ड और उड़ीसा की बड़ी संस्था ईमारते सरिया के नाजिम मौलाना शिबली कासमी ने चांद का एलान करते हुए बताया कि शुक्रवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. लेकिन यह नमाज कोरोना काल को देखते हुए घरों में ही अदा की जाएगी. घर में अगर चार व्यक्ति से ज्यादा लोग हैं तो दो रकात में नमाज अदा की जाएगी.

मौलाना की अपील- घर में ही अदा करें नामाज

"अगर 4 से कम है तो ईद की नमाज 2 रकात में अदा की जाएगी. मुसलमान भाइयों से आग्रह है कि ईद की नमाज घर में ही अदा करें और कोरोना काल में मीठी सेवइयां खाने के लिए ना तो किसी के घर जाएं और ना ही किसी को अपने घर बुलाएं. ईद की खुशी मनाने के लिए किसी से गले और हाथ भी नहीं मिलाये." मौलाना शिबली कासमी, ईमारते सरिया के नाजिम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.