ETV Bharat / city

Bihar Budget में व्यापारियों की मांग- 'बैंक से लोन लेना हो आसान.. पेंशन और सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार' - Bihar Budget 2022

व्यापारियों का कहना है कि आम बजट से तो निराशा हाथ लगी है, बिहार बजट से उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों के हित में बजट पेश करेगी, जिससे व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके. व्यापारी वर्ग ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सरकार के सामने मांग रखी है.

budget
budget
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 6:01 PM IST

पटना: केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट (Bihar Budget 2022) सदन में पेश होगा. राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए बजट पेश करेगी. ऐसे में बजट से राज्य के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. राज्य सरकार के बजट से व्यापारी वर्ग भी काफी उम्मीदें लगाए बैठा है.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर

पूरे विश्व में कोविड-19 के कहर का असर भारत समेत बिहार पर भी पड़ा था. प्रदेश में इस महामारी से कई व्यापारियों का व्यवसाय ठप हो गया. बहुत सारी दुकानें बंद हो गईं, ऐसे में राज्य के बजट से व्यापारी उम्मीद लगाए हैं कि केंद्र सरकार के बजट में उन्हें कोई राहत नहीं मिली, अब राज्य सरकार के बजट घोषणा पर निगाहें टिकी हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैट अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बजट में ऐसी व्यवस्था करे, जिससे व्यापारियों को ऋण आसानी से मिल सके. साथ ही रोजगार के लिए 10 लाख रुपये लोन सरकार देती है, उसको बढाकर 20 लाख करे, जिससे व्यापारी अपना व्यापार बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि महंगाई काफी बढ़ गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाए. व्यापारी वर्ग ही सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स देते हैं और जिंदगी भर देते हैं. ऐसे में सरकार व्यापारियों के हित में पेंशन योजना लागू करे, ताकि 60 साल के बाद व्यापारियों को भी पेंशन मिले.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: पटना के किसानों को बजट से है काफी उम्मीदें, कहा- 'हमें राहत दे सरकार'

वहीं सर्राफा कारोबारी वेद प्रकाश ने कहा कि सबसे पहले बजट में सरकार व्यवस्था करे कि व्यापारियों की सुरक्षा किस तरह से हो, हाल के दिनों में जिस तरह से कई व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटना हुई है, कई लोगों को मार दिया गया है, इसलिए बजट में सरकार सबसे पहले व्यापारी की सुरक्षा की बात करे. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों को बैंक से ऋण आसानी से नहीं मिल पाता है, इसलिए बैंक के अधिकारियों से सरकार वार्तालाप कर ऋण प्रोसेस को सरल बनाए, जिससे वो आसानी से ऋण ले सके. साथ ही महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट पेश करे, जिससे कि आम आवाम को भी लाभ हो.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: केंद्रीय बजट के बाद अब बिहार की बारी, जनता को इन क्षेत्रों में राहत की उम्मीद

वहीं कई अन्य व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बहुत सारे व्यापारियों ने बैंक लोन समय पर नहीं दिया है, जिससे उनका सिविल स्कोर खराब हुआ है, सरकार उसकी चिंता करे, जिससे कि भविष्य में उनको अगर लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो उनको लोन आसानी से मिल सके. वहीं व्यापारी वर्ग का यह भी कहना है कि आम बजट से तो निराशा हाथ लगी है, बिहार बजट से उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों के हित में बजट पेश करेगी, जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने और सभी स्कूलों में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने पर रहेगा जोर

कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी से टूट चुके व्यापारियों को राज्य के बजट से काफी उम्मीद है. लेकिन जब बजट पेश होगा, तब ही पता चलेगा कि बजट का आकार क्या होगा और किस वर्ग को इससे कितना लाभ मिलेगा. लेकिन व्यापारी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर भी सरकार के सामने अपनी मांग रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र के लिए कर्मचारियों को किया जा रहा ट्रेंड, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी जा रही है सारी जानकारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट (Bihar Budget 2022) सदन में पेश होगा. राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए बजट पेश करेगी. ऐसे में बजट से राज्य के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. राज्य सरकार के बजट से व्यापारी वर्ग भी काफी उम्मीदें लगाए बैठा है.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर

पूरे विश्व में कोविड-19 के कहर का असर भारत समेत बिहार पर भी पड़ा था. प्रदेश में इस महामारी से कई व्यापारियों का व्यवसाय ठप हो गया. बहुत सारी दुकानें बंद हो गईं, ऐसे में राज्य के बजट से व्यापारी उम्मीद लगाए हैं कि केंद्र सरकार के बजट में उन्हें कोई राहत नहीं मिली, अब राज्य सरकार के बजट घोषणा पर निगाहें टिकी हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैट अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बजट में ऐसी व्यवस्था करे, जिससे व्यापारियों को ऋण आसानी से मिल सके. साथ ही रोजगार के लिए 10 लाख रुपये लोन सरकार देती है, उसको बढाकर 20 लाख करे, जिससे व्यापारी अपना व्यापार बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि महंगाई काफी बढ़ गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाए. व्यापारी वर्ग ही सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स देते हैं और जिंदगी भर देते हैं. ऐसे में सरकार व्यापारियों के हित में पेंशन योजना लागू करे, ताकि 60 साल के बाद व्यापारियों को भी पेंशन मिले.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: पटना के किसानों को बजट से है काफी उम्मीदें, कहा- 'हमें राहत दे सरकार'

वहीं सर्राफा कारोबारी वेद प्रकाश ने कहा कि सबसे पहले बजट में सरकार व्यवस्था करे कि व्यापारियों की सुरक्षा किस तरह से हो, हाल के दिनों में जिस तरह से कई व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटना हुई है, कई लोगों को मार दिया गया है, इसलिए बजट में सरकार सबसे पहले व्यापारी की सुरक्षा की बात करे. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों को बैंक से ऋण आसानी से नहीं मिल पाता है, इसलिए बैंक के अधिकारियों से सरकार वार्तालाप कर ऋण प्रोसेस को सरल बनाए, जिससे वो आसानी से ऋण ले सके. साथ ही महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट पेश करे, जिससे कि आम आवाम को भी लाभ हो.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: केंद्रीय बजट के बाद अब बिहार की बारी, जनता को इन क्षेत्रों में राहत की उम्मीद

वहीं कई अन्य व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बहुत सारे व्यापारियों ने बैंक लोन समय पर नहीं दिया है, जिससे उनका सिविल स्कोर खराब हुआ है, सरकार उसकी चिंता करे, जिससे कि भविष्य में उनको अगर लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो उनको लोन आसानी से मिल सके. वहीं व्यापारी वर्ग का यह भी कहना है कि आम बजट से तो निराशा हाथ लगी है, बिहार बजट से उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों के हित में बजट पेश करेगी, जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने और सभी स्कूलों में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने पर रहेगा जोर

कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी से टूट चुके व्यापारियों को राज्य के बजट से काफी उम्मीद है. लेकिन जब बजट पेश होगा, तब ही पता चलेगा कि बजट का आकार क्या होगा और किस वर्ग को इससे कितना लाभ मिलेगा. लेकिन व्यापारी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर भी सरकार के सामने अपनी मांग रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र के लिए कर्मचारियों को किया जा रहा ट्रेंड, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी जा रही है सारी जानकारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.