ETV Bharat / city

कैप्टन आनंद की शहादत पर भी नहीं डिगा हौसला, बोला छोटा भाई- 'कुछ भी हो जाए फौज ही ज्वाइन करेंगे' - ग्रेनेड हमले से शहीद हुए खगड़िया के लाल

खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद (Martyr Captain Anand Body Reached Patna) का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां उनके परिजन भी पहुंचे थे. सभी की आंखें नम थी. परिवार वालों को कैप्टन आनंद की शहादत पर गर्व है. उनके छोटे भाई ने कहा कि फौज की नौकरी जैसा कोई नौकरी नहीं है. मैं भी सेना में जाउंगा. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद शहीद
खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद शहीद
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:24 PM IST

पटना: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए खगड़िया के रहने वाले कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां राज्य सरकार के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. मौके पर शहीद के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. शहीद कैप्टन आनंद के छोटे भाई अमन कुमार ने गमगीन आंखों से कहा कि (Brother Of Martyr Said I Will Also Join Army) हम भी फौज की नौकरी करेंगे. क्योंकि इससे बड़ा कोई नौकरी नहीं होता है. वही पटना एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद शहीद कैप्टन आनंद की फुआ का कहना था कि अचानक हम लोगों को फोन आया कि कैप्टन आनंद शहीद हो गए हैं तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. यह कहते-कहते उनकी आंखें डबडबा जाती है.

ये भी पढ़ें- कैप्टन आनंद की शहादत पर फफक पड़े पिता- 'देश के लिए मर मिटा, हमें छोड़ गया'

'हम लोगों को फोन आया कि कैप्टन आनंद शहीद हो गए है तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. पिछले 9 जुलाई को आनंद ड्यूटी पर गए थे और इतने कम दिनों में शहीद हो जाएंगे. लेकिन सच्चाई है कि वह शहीद हो गए हैं. काफी आहत हूं.' - रीता देवी, शहीद कैप्टन आनंद की बुआ

'बहुत कम उम्र में आनंद ने कैप्टन की नौकरी पा ली थी, बहुत अच्छे से नौकरी भी कर रहे थे. घर पर भी आते-जाते रहते थे. हाल ही में घर से गए थे और वो शहीद हो गएं. भगवान ने जो किया है निश्चित तौर पर उस पर से भरोसा उठ गया है, हम लोगों का. देश के लिए शहीद हुए हैं, इसलिए आज हम अपने सीना को पत्थर करके रखे हुए हैं. हमें लगता भी है कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी.' - रोहित कुमार, शहीद कैप्टन आनन्द के चचेरे भाई

परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है कैप्टन आनंद शहीद हो गए : शहीद आनंद के छोटे भाई अमन कुमार का साफ-साफ कहना है कि- 'हम भी तैयारी कर रहे हैं और फौज की नौकरी बहुत अच्छी नौकरी होती है. कुछ भी हो जाए हम भी फौज में ही जाएंगे.' परिवार वालों में जिस तरह का जज्बा देशभक्ति शहीद के छोटे भाई अमन कुमार में दिखता है इससे स्पष्ट है कि सिर्फ शहीद आनंद ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के दिलों में देश भक्ति बसता है.

खगड़िया के रहने वाले थे शहीद कैप्टन आनंद : गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड हमले से शहीद (Anand Kumar Martyred In Jammu Kashmir) हुए खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां शहीद कैप्टन आनंद को राज्य सरकार द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और परवत्ता विधायक संजीव कुमार सिंह भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. सभी ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पटना एयरपोर्ट से शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खगड़िया ले जाया गया.

पटना: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए खगड़िया के रहने वाले कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां राज्य सरकार के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. मौके पर शहीद के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. शहीद कैप्टन आनंद के छोटे भाई अमन कुमार ने गमगीन आंखों से कहा कि (Brother Of Martyr Said I Will Also Join Army) हम भी फौज की नौकरी करेंगे. क्योंकि इससे बड़ा कोई नौकरी नहीं होता है. वही पटना एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद शहीद कैप्टन आनंद की फुआ का कहना था कि अचानक हम लोगों को फोन आया कि कैप्टन आनंद शहीद हो गए हैं तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. यह कहते-कहते उनकी आंखें डबडबा जाती है.

ये भी पढ़ें- कैप्टन आनंद की शहादत पर फफक पड़े पिता- 'देश के लिए मर मिटा, हमें छोड़ गया'

'हम लोगों को फोन आया कि कैप्टन आनंद शहीद हो गए है तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. पिछले 9 जुलाई को आनंद ड्यूटी पर गए थे और इतने कम दिनों में शहीद हो जाएंगे. लेकिन सच्चाई है कि वह शहीद हो गए हैं. काफी आहत हूं.' - रीता देवी, शहीद कैप्टन आनंद की बुआ

'बहुत कम उम्र में आनंद ने कैप्टन की नौकरी पा ली थी, बहुत अच्छे से नौकरी भी कर रहे थे. घर पर भी आते-जाते रहते थे. हाल ही में घर से गए थे और वो शहीद हो गएं. भगवान ने जो किया है निश्चित तौर पर उस पर से भरोसा उठ गया है, हम लोगों का. देश के लिए शहीद हुए हैं, इसलिए आज हम अपने सीना को पत्थर करके रखे हुए हैं. हमें लगता भी है कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी.' - रोहित कुमार, शहीद कैप्टन आनन्द के चचेरे भाई

परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है कैप्टन आनंद शहीद हो गए : शहीद आनंद के छोटे भाई अमन कुमार का साफ-साफ कहना है कि- 'हम भी तैयारी कर रहे हैं और फौज की नौकरी बहुत अच्छी नौकरी होती है. कुछ भी हो जाए हम भी फौज में ही जाएंगे.' परिवार वालों में जिस तरह का जज्बा देशभक्ति शहीद के छोटे भाई अमन कुमार में दिखता है इससे स्पष्ट है कि सिर्फ शहीद आनंद ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के दिलों में देश भक्ति बसता है.

खगड़िया के रहने वाले थे शहीद कैप्टन आनंद : गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड हमले से शहीद (Anand Kumar Martyred In Jammu Kashmir) हुए खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां शहीद कैप्टन आनंद को राज्य सरकार द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और परवत्ता विधायक संजीव कुमार सिंह भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. सभी ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पटना एयरपोर्ट से शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खगड़िया ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.