ETV Bharat / city

R Block से GPO को जोड़ने वाला पुल तैयार, 25 को CM नीतीश कर सकते हैं उद्घाटन

राजधानी पटना में आर ब्लॉक को जीपीओ रोड से जोड़ने वाली पुल का उद्घाटन 25 मार्च को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. पीछले साल 22 मार्च को इसके बनने की शुरूआत हुई थी. अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है.

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:52 PM IST

patna
R block patna

पटना: राजधानी पटना में आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे. 22 मार्च को पिछले साल इसका काम शुरू हुआ था. बता दें कि आर ब्लॉक को तीन तरफ से जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स और फिर विधानसभा की तरफ जोड़ा गया है. एनआईटी के विशेषज्ञों ने भी लोड की जांच कर ली है. इस पुल के बन जाने से जीपीओ, इनकम टैक्स या फिर हार्डिंग रोड जानेचाले लोगों को आसानी होगी. वहीं इन मार्गों पर लगनेवाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

जीपीओ-आर ब्लॉक पुल उद्घाटन के लिए तैयार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में आर ब्लॉक पुल के 2 आर्म का उद्घाटन किया था. लेकिन तीसरा आर्म जो जीपीओ गोलंबर की तरफ जुड़ना था वो बनकर तैयार नहीं हुआ था. लेकिन अब ये बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है और उद्घाटन होने के इंतजार में है. आर-ब्लॉक के तीनों महत्वपूर्ण पुलों पर कुल डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. जिसमें जीपीओ औराई ब्लॉक को जोड़ने वाले भाग पर 50 करोड से अधिक की राशि खर्च हुई है.

देखें रिपोर्ट.

पुल निर्माण में लगे इंजीनियर पीके गौतम बताते हैं कि एनआईटी के विशेषज्ञों से भी इसकी लोड की जांच कराई जा चुकी है. इस पुल के शुरू हो जाने के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर हनुमान नगर और मीठापुर बस स्टैंड के तरफ से इनकम टैक्स आना और जाना आसान हो जाएगा. अभी जीपीओ गोलंबर के पास भयंकर जाम लगता है जिससे निजात इस पुल के शुरू होने के बाद मिलेगा.

patna
इंजीनियर पीके गौतम

इसे भी पढ़ें: पटनाः CM ने R-block फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, 106 करोड़ की आई है लागत

जाम से मिलेगा छुटकारा
इस पुल के तैयार हो जाने से मीठापुर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और बाईपास के इलाके के लोगों के लिए फुलवारी और दीघा जाना भी आसान हो जाएगा. क्योंकि अब लोग आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का उपयोग कर सकेंगे. राजधानी पटना में एक पुल से दूसरे पुल को जोड़ने की तैयारी हो रही है और इस पुल के तैयार हो जाने से लोग पुल के माध्यम से ही अब स्टेशन और गांधी मैदान भी आ-जा सकेंगे.

पटना: राजधानी पटना में आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे. 22 मार्च को पिछले साल इसका काम शुरू हुआ था. बता दें कि आर ब्लॉक को तीन तरफ से जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स और फिर विधानसभा की तरफ जोड़ा गया है. एनआईटी के विशेषज्ञों ने भी लोड की जांच कर ली है. इस पुल के बन जाने से जीपीओ, इनकम टैक्स या फिर हार्डिंग रोड जानेचाले लोगों को आसानी होगी. वहीं इन मार्गों पर लगनेवाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

जीपीओ-आर ब्लॉक पुल उद्घाटन के लिए तैयार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में आर ब्लॉक पुल के 2 आर्म का उद्घाटन किया था. लेकिन तीसरा आर्म जो जीपीओ गोलंबर की तरफ जुड़ना था वो बनकर तैयार नहीं हुआ था. लेकिन अब ये बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है और उद्घाटन होने के इंतजार में है. आर-ब्लॉक के तीनों महत्वपूर्ण पुलों पर कुल डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. जिसमें जीपीओ औराई ब्लॉक को जोड़ने वाले भाग पर 50 करोड से अधिक की राशि खर्च हुई है.

देखें रिपोर्ट.

पुल निर्माण में लगे इंजीनियर पीके गौतम बताते हैं कि एनआईटी के विशेषज्ञों से भी इसकी लोड की जांच कराई जा चुकी है. इस पुल के शुरू हो जाने के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर हनुमान नगर और मीठापुर बस स्टैंड के तरफ से इनकम टैक्स आना और जाना आसान हो जाएगा. अभी जीपीओ गोलंबर के पास भयंकर जाम लगता है जिससे निजात इस पुल के शुरू होने के बाद मिलेगा.

patna
इंजीनियर पीके गौतम

इसे भी पढ़ें: पटनाः CM ने R-block फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, 106 करोड़ की आई है लागत

जाम से मिलेगा छुटकारा
इस पुल के तैयार हो जाने से मीठापुर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और बाईपास के इलाके के लोगों के लिए फुलवारी और दीघा जाना भी आसान हो जाएगा. क्योंकि अब लोग आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का उपयोग कर सकेंगे. राजधानी पटना में एक पुल से दूसरे पुल को जोड़ने की तैयारी हो रही है और इस पुल के तैयार हो जाने से लोग पुल के माध्यम से ही अब स्टेशन और गांधी मैदान भी आ-जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.