पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement of Manjhi) के बाद पटना में ब्राह्मणों का प्रदर्शन जारी है. मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों ने की सत्यनारायण पूजा (Brahmins did Satyanarayan Puja outside Manjhi Awas). श्रीराम हिंदू सेना और परशुराम सेवा संस्थान के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्टैंड रोड पहुंचकर जीतनराम मांझी की सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ किया. लेकिन, मांझी आवास तक उन लोगों को नहीं पहुंचने दिया गया. भारी पुलिस बल के चलते सड़क पर ही खड़े होकर वो प्रदर्शन करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- एनडीए की नैया डुबोएंगे मांझी! क्या सच में कुछ नया करने वाले हैं जीतनराम?
''हम लोग जीतनराम मांझी के आवास पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करने आए हैं और उसके बाद उनके हाथ से भोजन ग्रहण करने आए हैं, लेकिन भारी पुलिस बल लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया. हम लोग चाहते हैं कि मांझी जी अपने आवास पर सत्यनारायण भगवान का पूजन करवाएं और हम लोगों को भोजन करवाएं. निश्चित तौर पर हम यह भी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह का बयान ब्राह्मणों को लेकर मांझी दे रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.''- आशुतोष कुमार झा, अध्यक्ष, परशुराम सेवा संघ
वहीं, श्रीराम हिंदू सेना के यश राज सिंह भी अपने समर्थकों के साथ स्टैंड रोड पहुंचे थे. उन्होंने भी कहा कि ब्राह्मणों को लेकर जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, निश्चित तौर पर यह बयान समाज का तोड़ने वाला है. हम लोग तैयार हैं, मांझी जी अपने घर पर बुलाएं, सत्यनारायण भगवान का पूजन भी करेंगे और वहां पर भोजन भी करेंगे. लेकिन, पुलिस बल लगा दिया गया है, हमें अंदर नहीं जाने दिया गया है. हम लोग इस सड़क पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विवादित बयानों के बावजूद एनडीए में बने रहेंगे जीतनराम मांझी, कहा- नीतीश कुमार के साथ रहूंगा
''हम लोग भगवान से यह भी प्रार्थना करते हैं कि मांझी जी को जल्द से जल्द सद्बुद्धि दें. ब्राह्मणों को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है निश्चित तौर पर सार्वजनिक रूप से उस पर उन्हें माफी मांगना चाहिए. जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक ब्राह्मण संगठन उनका विरोध करते रहेंगे.''- यश राज सिंह, संयोजक, श्रीराम हिंदू सेना
कुल मिलाकर देखें तो कई ब्राह्मण संगठन लगातार जीतनराम मांझी के बयान को लेकर निंदा भी कर रहे हैं, प्रदर्शन भी कर रहे हैं. बिहार में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं. साथ ही जो रास्ता उनके आवास पर जाता है, वहां पर पूरी तरह से बैरिकेटिंग कर दी गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP