पटना: बीपीएससी ने ऑडिटर के मेंस परीक्षा का डेट जारी कर दिया (Bpsc Mains Exam Date Released) है. और यह परीक्षा 2 नवंबर 3 नवंबर और 4 नवंबर को इस वर्ष आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दिन के 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. 2 नवंबर को सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट
बीपीएससी ने ऑडिटर के मेंस परीक्षा का डेट जारी : 3 नवंबर को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी और 4 नवंबर को ऐच्छिक विषय यानी कि वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी. ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन अभ्यर्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के समय किया जा चुका है और अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में चयनित ऑप्शनल सब्जेक्ट में परिवर्तन कर सकते हैं.
परीक्षा 2 नवंबर 3 नवंबर और 4 नवंबर होगी : जिसको एडिट करने के लिए 22 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक लिंग के बीपीएससी में उपलब्ध कराया था. बताते चलें कि इस परीक्षा का प्रवेश पत्र बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा जिसे डाउनलोड करने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Exam: गेट पर फ्रिस्किंग कर अभ्यर्थियों के उतारे गए घड़ी और अन्य सामान
BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट