पटनाः जिले के नौबतपुर में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के भाई ने लड़के की मां को गोली मार दी (firing in love affair in Naubatpur). घटना शनिवार की है. लड़के की मां चंद्रावती देवी (45 वर्ष) की आंख में लगने के बाद कनपटी को चीरते हुए बाहर निकल गई. खून से लथपथ अवस्था में इलाज के लिय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहा से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को पटना एम्स रेफर कर दिया. इस घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः दोस्त की बहन से फोन पर बात करता था, नाराज लड़की के भाई ने काटा गला
लड़की के बारे में पूछताछ कर रहा थाः घायल महिला की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि शनिवार को लड़की के भाई दीपू कुमार और उसके मामा गुड्डू राय घर आये. लड़की को वापस करने को लेकर मां चंद्रावती देवी और उसके पिता राजू वर्मा को गाली गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में लड़की के भाई दीपू ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी (firing in love affair in Naubatpur). पहले घर में बाइक से तीन लोग आये थे वे बैरिया गांव के रहने वाले थे.
क्या है मामलाः नौबतपुर थानाक्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव के राजू वर्मा का पुत्र राहुल कुमार और बैरिया गोपालपुर निवासी चांदसी राय की पुत्री रजनी का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था (love marriage in Naubatpur). रजनी का ननिहाल राहुल के गांव छोटी टंगरैला में है. बराबर उसका ननिहाल आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के बगैर कोर्ट में शादी कर ली. उसके बाद से दोनों में कोई अपने घर नहीं आया.
लड़की ने दर्ज करायी थी सनहाः परिवार की इच्छा के विरुद्ध दूसरी जाति के लड़के से शादी करने को लेकर लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज चल रहे थे. कई बार लड़की पक्ष के लोगों द्वारा लड़के के परिजनों को लड़की वापस करने को लेकर धमकी भी दी. जिसके बाद लड़की ने अपनी इच्छा से शादी करने और परिवार के द्वारा उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ अनहोनी होने की आशंका को लेकर वर्ष 2019 में नौबतपुर थाना में सनहा दर्ज कराया था. कुछ दिनों से मामला शांत पड़ा था. शनिवार को एक बार फिर लड़की के भाई दीपू कुमार और उसके मामा गुड्डू राय लड़का राहुल के घर आ धमके. लड़की को वापस करने को लेकर प्रेमी की मां चंद्रावती देवी और उसके पिता राजू वर्मा को गाली गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में लड़की के भाई दीपू ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी (firing in love affair in Naubatpur).
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना
"छोटकी टैंगरैला गांव में एक महिला को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. फिलहाल इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो लड़की का मामा बताया जा रहा है. उससे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी दीपू कुमार फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी है. लिखित आवेदन घायल के परिजनों की तरफ से नहीं आया है. आवेदन आने के बाद और मामला स्पष्ट हो पाएगा". - मो.रफीकुल रहमान, थाना अध्यक्ष, नौबतपुर