पटना: राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नारी सशक्तिकरण सम्मान से 11 महिलाओं को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान (Bollywood Actress Zeenat Aman On Patna Visit) ने अपने हाथों से सम्मानित किया. जीनत ने कहा कि पटना आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस बार पटना घूम कर देखूंगी. इस दौरान आयोजकों की ओर से नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम की सराहना करते हुए कहा कि यह काफी बेतहरीन प्रयास है.
पढ़ें- 'पानीपतः' अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का 'सकीना बेगम' लुक किया रिलीज
विश्वास के साथ आगे बढ़ना जरुरीः वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि आज के जमाने में महिलाएं हर फिल्ड में आगे बढ़ रही हैं. बस महिलाओं को अपने कामों पर विश्वास होना चाहिए. महिलाओं में हौसला होना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. अगर हर औरत कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़े तो हर मुश्किलों का सामना करके वह आगे बढ़ सकती हैं. खास करके महिलाओं के उत्थान के लिए जो लोग आगे आये हैं, वे बधाई के पात्र हैं.
नृत्यांगना का 11वां वर्षगांठः उन्होंने नृत्यांगना और कस्तूरी ट्रस्ट को शुभकामना देते हुए कहा कि सशक्त नारी के बिना शशक्त समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने सम्मानित की गई महिलाओं को कहा कि निश्चित ही और नारियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बनेगी. वहीं कार्यक्रम की आयोजिका मौसम शर्मा ने कहा कि नृत्यांगना का 11वां वर्षगांठ मना रहे हैं. हर साल इस मौके पर मेरी ओर से नारी सशक्तिकरण सम्मान कराया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरी संस्था और मेरे द्वारा महिलाओं और बच्चियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट करके आगे बढ़ाना.
ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका को मिला सम्मानः आयोजिका मौसम शर्मा ने कहा कि कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट आगे चलकर वैसी महिलाओं के लिए काम करेगा जो तलाकशुदा हैं, विधवा है या ऐसी महिलाएं जिनको घर में प्रताड़ित किया जा रहा है उस्पर काम करेगी और बिहार ही नहीं बल्कि देश में काम करेगी. आज 11 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया है. उसमें बिहारी चाय वाली प्रियंका गुप्ता, ऑटो चालक सरिता पांडे, कत्थक शिक्षक संपन्नता वरुण, मूर्तिकार नेहा दास, सफाई कर्मी गायत्री देवी, फिटनेस ट्रेनर पूजा कुमारी अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.
चैरिटेबल ट्रस्ट भी खुलाः उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान, भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू, नृत्यांगना हॉबी सेंटर की मौसम शर्मा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह की शुरुआत की गई. बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के हाथों कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान नृत्यांगना हॉबी सेंटर के बच्चों ने बॉलीवुड के दिवंगत कलाकारों के गानों पर अपनी प्रस्तुति से श्रद्धांजलि दिया.
पढ़ें-दरभंगा पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, करीब से देखकर 'मस्त मस्त' हुए फेंस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP