पटना: टिकट बंटवारे से पहले बीजेपी दफ्तर में घमासान मचा है. दावेदार लगातार पार्टी दफ्तर की ओर दौड़ लगा रहे हैं. प्रत्याशी बदलने को लेकर दबाव बनाने के लिए आंदोलनों का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
नेतृत्व से प्रत्याशी बदलने की मांग
प्रत्याशी बदलने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हर रोज हंगामा कर रहे हैं. पार्टी दफ्तर में शोर-शराबा चल रहा है. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. सभी ने नेतृत्व से प्रत्याशी बदलने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने बबीता कुमारी को प्रत्याशी बनाने की बात रखी.
श्रम संसाधन मंत्री पर परिवारवाद का आरोप
भाजपा कार्यकर्ता और लखीसराय के पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि 2005 से विजय सिन्हा को हम चुनाव में जीताते आ रहे हैं. लेकिन, उनके कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिला. विजय सिन्हा ने हमेशा अपने परिवार के लोगों को ही तवज्जो दी. इसलिए हम शीर्ष नेतृत्व से लखीसराय के लिए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं.