पटना: इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच आज आरजेडी अपना 24वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी ने इस मौके पर पार्टी को बधाई दी. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी विचारधारा की पार्टी नहीं, बल्कि वो एक परिवार के पॉकेट की पार्टी है.
बीजेपी का तंज
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा की आरजेडी कोई विचारधारा वाली पार्टी नहीं है. वो सिर्फ एक परिवार विशेष के पॉकेट की पार्टी है. इसमें सिर्फ जलसाजी होती है. इसलिए ही बिहार की जनता ने इस पार्टी को नकार दिया है.
आरजेडी को सलाह
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी इमानदारी, मेहनत, विचारधारा, संघर्ष, संगठन की बुनियाद पर आगे बढ़े. ऐसा करके ही पार्टी बिहार की राजनीति में अपना योगदान दे सकेगी.
इसे भी पढ़ें- RJD का JDU पर पलटवार, बताया 'जनादेश का डाका अनलिमिटेड' पार्टी
तेजस्वी यादव और आरजेडी पर हमलावर सत्तापक्ष
आरजेडी आज अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे हो रही वृद्धि के लिए साईकिल मार्च निकला है. हालांकि सत्तापक्ष लगातार तेजस्वी यादव और आरजेडी पर हमलावर है.