ETV Bharat / city

ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर - बिहार में शराबबंदी

बिहार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल मिलने की ईटीवी भारत की खबर के बाद बवाल मचा हुआ है. पहले लालू यादव ने इस खबर के हवाले से नीतीश सरकार पर शायराना अंदाज में हमला किया था. अब उनका जवाब देने के लिए सुशील मोदी भी शायर बने गये हैं.

bihar
bihar
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:40 AM IST

पटना: शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. विपक्षी पार्टियां खासकर, राजद (RJD) बिहार सरकार और इसके मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की. बैठक शुरू होने से ठीक पहले ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने एक खबर चलायी थी. इसमें बताया गया था कि जहां समीक्षा बैठक होनी है, उस स्थल के नजदीक ही शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: ETV Bharat की खबर से गरमाई सियासत, लालू का नीतीश पर तंज- चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते हैं

इस खबर को लेकर बिहार भर में जबरदस्त चर्चा होने लगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक शेर लिखते हुए ETV भारत की खबर को ट्वीट किया. लालू ने मुख्यमंत्री पर तंस कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते है.'

  • चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते है।https://t.co/8lICvFi04b

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद बिहार सरकार और नीतीश कुमार के बचाव में सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) आ गये. मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लालू यादव पर शायराना अंदाज में पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. 'आईना शौक से जब भी उठाया करो, पहले खुद देखो, फिर दूसरों को दिखाया करो.'

  • जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
    " आईना शौक से जब भी उठाया करो,
    पहले खुद देखो, फिर
    दूसरों को दिखाया करो। "

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में जब उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक चल रही थी, उसी वक्त ईटीवी भारत ने संवाद के बगल में पास के कचरा प्वाइंट पर जाकर एक पोल खोल खबर दिखाई. उस जगह पर कुछ शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. आसपास चने और मिर्च भी बिखरे पड़े थे. इसे स्थानीय भाषा में चखना कहते हैं. इसके पास ही एक बड़ा सा होर्डिंग लगा है, जिसपर शराब के सेवन नहीं करने की जागरुकता वाले स्लोगन लिखे हुए हैं. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद राजनीति गरमा गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

पटना: शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. विपक्षी पार्टियां खासकर, राजद (RJD) बिहार सरकार और इसके मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की. बैठक शुरू होने से ठीक पहले ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने एक खबर चलायी थी. इसमें बताया गया था कि जहां समीक्षा बैठक होनी है, उस स्थल के नजदीक ही शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: ETV Bharat की खबर से गरमाई सियासत, लालू का नीतीश पर तंज- चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते हैं

इस खबर को लेकर बिहार भर में जबरदस्त चर्चा होने लगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक शेर लिखते हुए ETV भारत की खबर को ट्वीट किया. लालू ने मुख्यमंत्री पर तंस कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते है.'

  • चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते है।https://t.co/8lICvFi04b

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद बिहार सरकार और नीतीश कुमार के बचाव में सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) आ गये. मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लालू यादव पर शायराना अंदाज में पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. 'आईना शौक से जब भी उठाया करो, पहले खुद देखो, फिर दूसरों को दिखाया करो.'

  • जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
    " आईना शौक से जब भी उठाया करो,
    पहले खुद देखो, फिर
    दूसरों को दिखाया करो। "

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में जब उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक चल रही थी, उसी वक्त ईटीवी भारत ने संवाद के बगल में पास के कचरा प्वाइंट पर जाकर एक पोल खोल खबर दिखाई. उस जगह पर कुछ शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. आसपास चने और मिर्च भी बिखरे पड़े थे. इसे स्थानीय भाषा में चखना कहते हैं. इसके पास ही एक बड़ा सा होर्डिंग लगा है, जिसपर शराब के सेवन नहीं करने की जागरुकता वाले स्लोगन लिखे हुए हैं. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद राजनीति गरमा गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.